दुर्ग

मलेरिया तथा मच्छर उन्मूलन के लिए नाली-तालाबों की सफाई
17-Mar-2023 3:03 PM
मलेरिया तथा मच्छर उन्मूलन के लिए नाली-तालाबों की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 17 मार्च। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगम क्षेत्र के सभी नालो,नालियों, तालाबों की सफाई करने का कार्य किया जा रहा है। जिसे इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

दुर्ग कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा तथा जिला स्वास्थ्य विभाग दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से लिये गये निर्णय के  अनुसार मच्छरों से पनपने वाले रोग और बीमारियों की समय पर कुचलने के उद्देश्य से  समस्त वार्डों में सफाई अभियान की कार्रवाई की जा रही है।

 भिलाई-चरौदा स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर ने बताया कि दो मौसम के बीच की अवधि में विशेषकर रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रतिकूल असर होने के कारण बीमारियों के पनपने का  खतरा बढ़ जाता है। इस कारण गर्मी के मौसम की शुरुआत होने से पहले निगम के सभी नालों और तालाबों की विधिवत सफाई की जा रही है। मलेरिया और मच्छरों के उन्मूलन सहित इन जीवो के लार्वा को नष्ट करने जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त परामर्श के आधार पर सफाई कार्य पर फोकस है। तालाबों से खरपत वार को निकाल कर मलेरिया आईल, एंटी लार्वा छिडक़ाव तथा मैलाथियान का छिडक़ाव किया जा रहा है।

निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी द्वारा स्वास्थ्य विभाग से सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक रामगोपाल चंद्राकर को बैठक लेकर इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये गये है। कड़े शब्दों में सफाई के र्का को लेकर आयुक्त ने कर्मचारियों को समझाइश दी है।

अचानक होने वाले मौसमी परिवर्तन के प्रति सजग रहते हुये सभी जल स्रोत , तालाब, नाली और जल प्रदाय पाइप लाइन की सफाई तथा संधारण कार्य समय पर किया जाने निर्देशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news