दुर्ग

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक
17-Mar-2023 3:03 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 17 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक गुरुवार को भिलाई-चरौदा निगम आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी घटकों की प्रगति और वर्तमान स्थिति से विभागीय अधिकारियों ने निगम आयुक्त को अवगत कराया। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ करने के पश्चात भिलाई-3 चरौदा में इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या, लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र किंतु अद्यतन योजना में शामिल नहीं, सहित समस्त जानकारी से निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी अवगत हुए।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन-मोर मकान अंतर्गत अभी तक निगम क्षेत्र में कुल 2813 आवास 40 वार्डों में बनकर तैयार हो चुके हैं। जिनमें लोग निवासरत हैं साथ ही वर्ष 2023 में 1934 आवासों को पूर्ण कर लिये जाने का लक्ष्य है। ग्रामीण और शहरी दोनों ही अंचल इस निगम क्षेत्र में व्याप्त होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करने निरंतर उत्सुकता बनी रहती है।

 

बता दें कि भिलाई चरौदा के निवासियों ने अपना मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक ( मोर जमीन-मोर मकान) अंतर्गत प्राप्त कर लिया है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना एक अन्य घटक एएचपी आवासों में कुल 452 लोगों को उमदा एवं सिरसा में न्यूनतम दरों में मकान उपलब्ध कराये जा चुके हैं। निगम महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि हमारी टीम निगम आयुक्त और कार्यपालन अभियंता सहित सभी इंजीनियर और वास्तुविद इस संबंध में अपने दायित्वों का लगातार निर्वहन करते हुए योजना की प्रगति और सफलता हेतु प्रतिबद्ध हैं।

मोर मकान - मोर आस के तहत् निगम क्षेत्र में किराये के मकान में निवासरत व्यक्तियों को लॉटरी के माध्यम से 309 आवास आवंटित किये गये हैं। मोर जमीन-मोर मकान घटक अंतर्गत नवीन डीपीआर 1628 को एक सप्ताह के भीतर अधिक से अधिक आवासों का कार्य प्रारंभ करने हेतु आज बैठक के दौरान निगम आयुक्त ने निर्देश प्रदान की है । बैठक के दौरान आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को बताया कि शासन की इस अत्यंत महत्वपूर्ण योजना में किसी भी तरह की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी

और लापरवाही बरतने पर त्वरित दंडात्मक कार्यवाही होगी। कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सीएलटीसी अंकित साहू, सीएलटीसी जया पमनानी, सीएलटीसी टिकेन्द्र शर्मा सहित समस्त कार्यरत एजेंसी के वास्तुविद बैठक में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से  विकास चंद्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news