रायपुर

हॉस्टल में भी मूक पक्षियों की चिंता, दाना फीडर व सकोरा से रोज दाना पानी देंगी
19-Apr-2023 6:43 PM
हॉस्टल में भी मूक पक्षियों की चिंता, दाना फीडर व सकोरा से  रोज दाना पानी देंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अप्रैल। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर के जीवदया की प्रेरणा से मूक पक्षियों के लिए दाना फीडर व सकोरे का वितरण किया जा रहा है ।

मूक पशुओं को चारा, हरी सब्जियां, रोटी वितरण पखवाड़े में अभी तक 500 से ज्यादा गाय, सांड़ , कुत्तों की सेवा की गई है । दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि आज मंदिर परिसर में फीडर वितरण के समय पचपेड़ी नाका स्थित गल्र्स हॉस्टल की 6 सहेलियों ने परमात्मा व दादागुरुदेव के दर्शन कर दाना फीडर व सकोरा ले जाने की इच्छा जाहिर की। घर से दूर रहते हुए भी संस्कारों के कारण जीव दया की भावना बलवती है । एक दाना फीडर व सकोरा होस्टल में लगाकर रोज दाना पानी देंगी ।

जैन दादाबाड़ी द्वारा 1000 नग दाना फीडर व सकोरा वितरण के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए आज आसपास की कॉलोनी के अनेक रहवासियों को भी दाना फीडर व सकोरा वितरित किया गया। अनेक लोग स्वेच्छा से मंदिर आकर दाना फीडर व सकोरा प्राप्त किया।  राजेश करुणा सिंघी ने बताया कि दाना फीडर आधुनिक है और इसका उपयोग स्वच्छता के साथ किया जा सकता है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news