रायपुर

चार सौ बीसी के तीन मामलों में 2.49 करोड़ का चूना लगा
20-Apr-2023 3:10 PM
चार सौ बीसी के तीन मामलों में 2.49 करोड़ का चूना लगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल।
चार सौ बीसी के तीन मामलों में तीन करोड़ 49 लाख से अधिक की राशि का चूना लग गया। इसे हासिल करने पीडि़तों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

खमतराई पुलिस के मुताबिक गांधी चौक तिल्दा निवासी जगदीश सिंघानिया , रावांभाठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्वास्तिक मिनरल्स का मालिक है । उसने, राजेश यदु और साथियों से पुराने 12 ट्रक खरीदने सौदा किया । ये लोग कमीशन परपुराने ट्रक बेचने या ही काम करते हैं ।  जगदीश ने रिपोर्ट में बताया कि राजेश और साथियों ने 12 ट्रक के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 2.80 करोड़ ले लिया लेकिन ट्रक आज तक नहीं दिए। यह सौदा पिछले साल अप्रैल से सितंबर-22 के बीच हुआ था । पुलिस ने इस पर बुधवार को 420,34 का अपराध दर्ज किया।

इधर गंज पुलिस ने भी 68 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 9 से 22 अक्टूबर-22 के बीच नहरपारा गंज स्थित श्रीलक्ष्मी स्टील्स से हर्शनी कंपनी के मालिक वेंकटेश वर्लूकरनाती और महावीर ट्रेडिंग कंपनी के मालिक आजतामल ने अलग-अलग स्टील, पाइप आदि ख री दे। इनकी कुल कीमत 6836841  रूपए है। यह रकम ,दोनो कारोबारियों ने अब तक श्रीलक्ष्मी के संचालक उदित पिरमानी के नहीं दी ।  इल पर उदित ने दोनों के खिलाफ कल रात धारा 420,409,34  के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

उधर लक्ष्मण पासमानी ने 13 अप्रैल को अपने यू पी आई नंबर पर न्यू पुरैना निवासी राकेश गहरवाल के आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते से 99,998 रूपए आनलाइन निकाल लिए । राकेश की रिपोर्ट पर राजेंद्र नगर पुलिस ने 420 कि मामला दर्ज किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news