रायपुर

निर्माणाधीन कांप्लेक्स से ढाई लाख का कापर मटेरियल चोर और खरीदार गिरफ्तार
20-Apr-2023 3:11 PM
निर्माणाधीन कांप्लेक्स से ढाई लाख का कापर मटेरियल चोर और खरीदार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल।
कुशालपुर चौक  में निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स से लाखों रूपए की कॉपर वायर तथा तांबे के पाईप चोरी करने वाले तीन आरोपियों के साथ दो खरीदार भी  गिरफ्तार किए गए ।
इन लोगो ने वायर चोरी कर उसे  जलाया और  उसमें से  ताम्बा निकालकर कर  बेचा था । इनमें से आरोपी राहुल पूर्व में भी थाना तेलीबांधा से चोरी, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के प्रकरणों में  जेल जा चुका था।

इनके साथ सुरेश कुमार वर्मा एवं लुकेश सिन्हा को चोरी की सामग्री क्रय करने पर धारा 411 में गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी की 166 किलो तार तथा तांबे का पाईप तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन  जब्त किया गया है । इनकी  कुल कीमत ह लगभग 2.50 लाख रूपए है। इनके साथ 5  आरोपी फरार है। आरोपियो के विरूद्ध थाना डीडी नगर में  धारा 457, 380, 411, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है। आकाश दुबे  सुंदर नगर कुशालपुर चौक रिंग रोड नंबर 1 में कॉम्पलेक्स बनवा रहा है। 11और 14 अप्रैल को सुपरवाईजर ने आकाश  को फोन करके बताया कि कॉम्लेक्स के शटर का ताला खोलकर अग्यात चोर 30 बंडल कापर वायर तार, एसी का कॉपर पाइप, केबल वायर 03 बंडल व बिजली का अन्य सामान नहीं थे। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने पतासाजी कर सुरेश कुमार वर्मा उम्र 25 साल निवासी गोकुल नगर भैंसथान गली नंबर  08 ब्रजनगर टिकरापारा, लुकेश सिन्हा उम्र 28 साल निवासी सेनझारा पारा सिद्धार्थ चौक  टिकरापारा ,राहुल  उम्र 22 साल सुभाष नगर देवार मोहल्ला तेलीबांधा,
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news