रायपुर

ग्रहण काल की वजह से सुबह के मौसम में थोड़ी ठंडकता
20-Apr-2023 3:13 PM
ग्रहण काल की वजह से सुबह के मौसम में थोड़ी ठंडकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल।
करीब सप्ताह भर बाद आज सुबह मौसम में थोड़ी ठंडक बनी हुई है। सूरज, बादलों की ओट में है। इसलिए धूप नहीं है। इसे सूर्यग्रहण कि असर कहा जा सकता है। हालांकि यह भारत में दिखाई नहीं दे रहा।

ग्रहण काल दोपहर 12.30  बजे तक बताया गया है। यह इस साल का पहला सूर्य ग्रहण  है।बता दें कि आज वैशाख अमावस्या भी है।सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले ही सूतक काल लग जाता है, लेकिन भारत में यह सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा जिस वजह से सूतक काल पंडितो के अपने-अपने दावे हैं।साल का पहला सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा. यह सूर्य ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस बार एक ही दिन में तीन तरह का सूर्य ग्रहण दिखेगा, जिसे वैज्ञानिकों ने हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नाम दिया है. इनमें आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण शामिल होंगे. ज्योतिष में ग्रहण को अशुभ घटनाओं में गिना जाता है. इस वजह से ग्रहण के दौरान शुभ कार्य और पूजा पाठ वर्जित माने जाते हैं।

मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य पीडि़त हो जाते हैं, जिस कारण सूर्य की शुभता में कमी आ जाती है।यह ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू हो चुका है और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगा।इस सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 24 मिनट की होगी लेकिन, यह भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा.

सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है और पृथ्वी पर छाया डालता है. इस अवस्था में वो सूर्य के प्रकाश को पूरी तरह या आंशिक रूप से ढक लेता है. कंकणाकृति सूर्य ग्रहण मिला जुला सूर्य ग्रहण माना जाता है जिसमें ग्रहण एक कुंडलाकार सूर्य ग्रहण के रूप में शुरू होता है फिर धीरे-धीरे यह पूर्ण सूर्य ग्रहण में बदल जाता है और फिर वापस आकर कुंडलाकार सूर्य ग्रहण में बदल जाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news