रायपुर

दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूनिक आईडीकार्ड के लिए शिविर
23-Apr-2023 3:47 PM
दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूनिक आईडीकार्ड के लिए शिविर

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 23 अप्रैल। समाज कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक भवन वार्ड क्र. 03 अभनपुर जिला रायपुर में दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक आईडीकार्ड जारी संबंधी शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि धनेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। विधायक धनेंद्र साहू के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया।

 कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी, चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 156 हितग्राहियो का परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरान्त 40 हितग्राहियों को मेडिकल प्रमाण पत्र, 38 दिव्यांगजनों को यूनिक आई डी कार्ड जारी किया गया। 15 दिव्यांगजनों को विशेष जांच हेतु जिला चिकित्सालय पंडरी में उपस्थिति हेतु सूचित किया गया। उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष देव नंदिनी साहू, सभापति अनुसुइया साहू, नीमा निंबेकर, वरिष्ठ पार्षद बलविंदर गांधी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव नीलकमल गिलहरे, जनपद सीईओ राकेश वर्मा, आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news