रायपुर

दर्द ने छुड़ाया स्कूल, तीन साल से परेशान थी बच्ची, बिना ऑपरेशन डीकेएस में हुआ इलाज
23-Apr-2023 7:42 PM
दर्द ने छुड़ाया स्कूल, तीन साल से परेशान थी बच्ची, बिना ऑपरेशन डीकेएस में हुआ इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 अप्रैल। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में बिना चीर-फाड़ के क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी में सीलिएक प्लेक्सस ब्लॉक की सफल प्रक्रिया/प्रोसीजर इंटरवेंशनल ऑपरेशन किया गया। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक पात्रे एवं टीम ने संभवत: यह छत्तीसगढ़ राज्य में बच्चों के क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी में दर्द को खत्म करने के लिये किया गया पहला सफल प्रोसीजर है। प्रोसीजर के बाद बच्ची को दर्द से राहत मिल गई है। बच्ची के घरवालों के अनुसार प्रक्रिया से पहले बच्ची बहुत ज्यादा दर्द से पीडि़त थी जिससे अब पूर्णत: राहत मिल गई है। स्वस्थ्य होने के बाद बच्ची दूसरे बच्चों की तरह स्कूल जाकर आगे की पढ़ाई पूरी करने की इच्छुक है।

डॉ.(प्रो.) विवेक पात्रे बताते हैं कि, एक 12 साल की बालिका को क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस हो गया था। जो कि सामान्यत: बच्चों में नहीं होता। इस बीमारी के कारण वह असहनीय पीड़ा से गुजरती थी। इस दर्द से निज़ात दिलाने के लिए घरवालों ने दुर्ग में 2 से 3 बार ऑपरेशन कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। दुर्ग से डीकेएस रेफर किया गया। डीकेएस में पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. जीवन पटेल एवं टीम के द्वारा पैंक्रियाटिक डक्ट को जेजुनम(मध्यान्त्र) से जोडक़र  किया जिससे उसकी बीमारी से राहत मिले। इसके बाद दर्द के इलाज हेतु डॉ. पात्रे से संपर्क करने की सलाह दी। डॉ. पात्रे ने मरीज की हिस्ट्री का अध्ययन कर एवं बच्ची की लगातार 3 साल से असहनीय पीड़ा को देखते हुए, बिना चीर-फाड़ वाले जटिल प्रक्रिया को करने का निर्णय लिया, जिसमें जरा सी चूक होने पर मरीज की जान तक जा सकती थी।

 घरवालों की सहमति से जोखिम उठा कर डॉ. विवेक पात्रे द्वारा इस जटिल प्रक्रिया को करने में सफलता प्राप्त की गई। इस प्रक्रिया के लिए बायोकेमिस्ट्री विभाग के डॉ. देवप्रिय रथ द्वारा विशेष केमिकल  फिनोल (दर्द निवारक गुणों वाली दवा) का निर्माण किया गया जिसे महाधमनी एवं महाशिरा के बीच बिना चीरफाड़ के नीडल के माध्यम से इंजेक्ट किया गया। प्रक्रिया के सफल हो जाने के बाद बच्ची को दर्द से राहत मिल गई।

 इस प्रक्रिया में प्रमुख रूप से डॉ.  प्रतिभा जैन शाह (विभागाध्यक्ष निश्चेतना), डॉ प्रेम चौधरी,डॉ. मधुमिता, डॉ. रसिका, डॉ. किशोर, डॉ.प्रियंका, सिस्टर ऋचा, आकाश एवं तकनीशियन अब्दुल का विशेष सहयोग रहा। बच्ची का इलाज डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से नि:शुल्क हुआ।

 बच्ची के सफल उपचार के संबंध चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम कहते हैं कि चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर हमारी यह कोशिश रहती है कि मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार मिल सके। बच्ची का उपचार सफल रहा ।

 मस्तिष्क को संदेश भेजती हैं नसें

सीलिएक प्लेक्सस नसें पाचन तंत्र के अंगों जैसे पित्ताशय, आंत, यकृत, अग्न्याशय और पेट के माध्यम से, मस्तिष्क को दर्द का संकेत भेजती हैं। सीलिएक प्लेक्सस ब्लॉक, इंजेक्शन के माध्यम से दिया जाने वाला दर्द निवारक उपचार है जिसमें ब्लॉक लगा देने के पश्चात् नसों के माध्यम से मस्तिष्क को दर्द का संदेश नहीं पहुंचता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news