रायपुर

निषाद समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि
27-Apr-2023 6:23 PM
निषाद समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अप्रैल। बुधवार को दुबे कॉलोनी मोवा रायपुर में छतीसगढ़ निषाद समाज रायपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व.डी.आर. निषाद की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके कार्यों को याद किया। वे सेवानिवृत निज सचिव गृह विभाग एवम पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संगठन भी रहे।

द्वितीय पुण्यतिथि में मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद, संपादक गणेश राम केवट, निषाद समाज रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद ने उनके कार्यों को याद किया।  सभी ने उनके साथ बिताए लम्हे, समाज को एकता के सूत्र में जोडऩे वाले, बहुमुखी प्रतिभा के विषय में विस्तार से बताया।  चूड़ामणि सिन्हा ने बताया कि वे सभी की मदद के लिए आगे रहते थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर वे बच्चों को फ्री ट्यूशन दिया करते थे, ताकि बच्चे पढ़ाई से दूर ना हो जाए।

इस अवसर पर पुनारद निषाद, मुकेश निषाद, नरेश निषाद, डूमहा परिक्षेत्र से  विनायक धुरंधर, राजेंद्र निषाद, रामभरोसा निषाद, जी आर निषाद, लोकेश निषाद, झुमुक निषाद, रामेश्वर निषाद, नरेंद्र निषाद, रवि निषाद, वेद प्रकाश निषाद, गोवर्धन निषाद, खेमू निषाद, महानगर महिला समिति से मीना निषाद, मनीषा निषाद, जयंती निषाद, कविता निषाद, तिलेशवरी, पुर्णिमा, तारा निषाद, माया महेंद्र, हिमांशी महेंद्र, माया निषाद, के अलावा उनके पढ़ाए हुए विद्यार्थी चूड़ामणि सिन्हा, विमला सिन्हा, थालेशवर साहू, साथ ही उनके मित्रगण में यशवंत साहू, रामखिलावन वर्मा, बाबूलाल साहू, योगा क्लास में जाने वाले वरिष्ठजन के अलावा परिजनों ने पुण्यतिथि में शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news