बलौदा बाजार

विधायक को जिले व अन्य मुद्दों पर बैचैन होने की जरूरत नहीं है-सुशील
15-May-2023 10:25 PM
विधायक को जिले व अन्य मुद्दों पर बैचैन होने की जरूरत नहीं है-सुशील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 15 मई। मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भाजपा विधायक के विज्ञप्ति पर पलटवार करते हुये कहा कि भाजपा विधायक को जिले के मुद्दे व अन्य मुद्दों को लेकर ज्यादा बेचैन होने की जरूरत नहीं है छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सत्तासीन है और उन्हें पता है की कब क्या घोषणा करनी है विधायक शिवरतन अपनी सरकार के वायदो को याद करें जब आपकी भाजपा सरकार थी तो कोई भी घोषणा को पूरा नहीं कर पाई आपके शासन में जो शासकीय ऑफिस भाटापारा में हुआ करती थी वह शासकीय ऑफिस भी भाटापारा से चली गई भाजपा के गृह मंत्री ननकी राम कवर ने भाटापारा आगमन पर

पत्रकारों को सवाल के जवाब में कहा था कि आप के विधायक ही नहीं चाहते थे कि भाटापारा जिला बने आप लोगों के आपसी मतभेद के चलते आज तक भाटापारा विधानसभा की जनता इसका खामियाजा भुगत रही है।

मंडी अध्यक्ष ने विधायक शिव रतन शर्मा को याद दिलाते हुये कहा कि बलोदा बाजार के साथ जब भाटापारा का नाम संयुक्त जिले में जुड़ा तो विधायक का स्वागत करने भाटापारा की जनता तहसील ऑफिस से खेरी गाँव तक गई थी माला बैंड बाजा वह ढोल से स्वागत तो करा लिया लेकिन भाटापारा की जनता का बैंड बजा दिया आज तक एक भी ऑफिस भाटापारा नहीं ला पाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news