दुर्ग

पुराने लेन-देन को लेकर हत्या, 3 बंदी
06-Jun-2023 4:51 PM
पुराने लेन-देन को लेकर हत्या, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 6 जून। भिलाई में चार दिन पहले सुपारी देकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि यह हत्या पुराने लेन-देन को लेकर हुई और पुलिस को गुमराह करने के लिए मामले को सुपारी किलिंग और ऑनलाइन सट्टा की वसूली से जोड़ा गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि ओम प्रकाश साहू की पत्नी विमला साहू बीते 1 जून को भिलाई तीन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति का अपहरण हो गया है।

उसने बताया कि 31 मई की साढ़े 7 बजे उसका पति ओम प्रकाश घर में जल्द आने की बात कहकर निकला था। जब वो देर रात तक घर नहीं लौटा तो उन लोगों को चिंता हुई। इसी दौरान रात पौने 11 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया, लेकिन उसमें बात नहीं हो पाई। इसके बाद विमला ने जब ओम प्रकाश को फोन लगाया तो उसका नंबर बंद आया। फोन न लगने पर उसने पति को मैसेज डाला।

अगले दिन 1 जून की सवा 10 बजे उसने फिर से फोन किया तो फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उठाया। उसने विमला को बोला कि तुम्हारा पति सट्टा का 30 लाख रुपए खा गया है। उसे दो दिन के अंदर नहीं लौटाया तो उसकी लाश घर भेज दूंगा। आरोपी ने पुलिस के पास न जाने की भी धमकी दी थी।

आरोपी की धमकी से विमला घबरा गई। उसने इसकी शिकायत पुरानी भिलाई थाने में दर्ज कराई। फिरौती और किडनैपिंग की बात सामने आने पर पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया।

आईपीएस प्रभात कुमार ने मोबाइल सर्वर डंप निकाला और उसके आधार पर कुछ संदेहियों के नंबर प्राप्त किए। जब उन नंबर का डिटेल निकाला तो उसमें आशीष तिवारी जो कि लूट मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया, उसका नाम आया।

 पुलिस ने आशीष तिवारी को छावनी क्षेत्र से घेराबंदी करके पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ ओम प्रकाश की हत्या कर शव तालाब में फेंकने की बात स्वीकार किया।

आशीष तिवारी ने पुलिस को बताया कि ओम प्रकाश से उसकी मुलाकात जेल के अंदर हुई थी, उसने बताया था कि उसकी पकड़ ऊपर तक है, वो उसे सभी आरोपों से बरी करा सकता है। इसके चलते उसने उसे डेढ़ लाख रुपए दिए थे। जब आशीष जेल से बार आया तो ओम प्रकाश ने उसके रुपए देने से मना कर दिया इसीलिए उसने हत्या करने का प्लान अपने साथी रजनीश पाण्डेय उर्फ अंकू निवासी खुर्सीपार और अनुज तिवारी उर्फ लाला निवासी खुर्सीपार के साथ मिलकर बनाया।

पुलिस की माने तो तीनों आरोपियों ने ओम प्रकाश को जान से मारने का पहले ही प्लान बना लिया था। इसके लिए उन्होंने एक किराये का मकान भी लिया था, जहां उसे ले जाकर मारा गया। उसे मारने के बाद उसके शव को तालाब में स्कूटी से बांध कर फेंका गया। इसके बाद उसकी पत्नी से 30 लाख रुपए की मांग की गई। उन्होंने सोचा था कि यदि 30 लाख रुपए हाथ में आए तो वो लोग उसे बराबर बराबर बांट लेंगे।

     पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव के कई टुकड़े करके फेंकने का प्लान बनाया था। इसके लिए उन्होंने दुकान से आरी और बोरा व तार खरीदा था। वहां का भी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है। उन्होंने शव का पैर काटने की कोशिश भी की लेकिन जब वो नहीं कटा तो उसे एक ही बोरे में भरकर स्कूटी से तार के सहारे बांध दिया, जिससे की उसका शव पानी में ऊपर न आए। उन्होंने स्कूटी सहित शव को तालाब में फेंक दिया था। जिसे आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में फरीद नगर निवासी सद्दाम का नाम भी काफी जोरों से आया था।

 खुलासे के दौरान पुलिस ने दावा किया कि मर्डर में सद्दाम का कोई हाथ नहीं था। पुलिस का कहना है कि उसे बड़ी रकम के साथ गिरफ्तार किया है। वो ऑनलाइन सट्टा का पैनल चला रहा था, इसलिए उसके खिलाफ जुआ एक्ट की गैरजमानती धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news