राजनांदगांव

कोतवाली के नए प्रभारी एमन ने सम्हाला पदभार
17-Jun-2023 1:29 PM
कोतवाली के नए प्रभारी एमन ने सम्हाला पदभार

 बेहतर प्रशासनिक अनुभव से मिला कोतवाली का प्रभार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून।
शहर कोतवाली के नए प्रभारी एमन साहू ने अपना पदभार सम्हाल लिया है। उन्होंने शुक्रवार देर शाम को विधिवत रूप से चार्ज लिया। पिछले दिनों एसएसपी अभिषेक मीणा ने जिले के थाना प्रभारियों के अन्यत्र पदस्थ होने के कारण रिक्त हुए थानों में नए सिरे से नियुक्ति आदेश जारी किए। इस फेरबदल में डोंगरगढ़ में कार्यरत थाना प्रभारी एमन साहू को कोतवाली का जिम्मा सौंपा गया।

एमन पुलिस महकमे में अच्छे अफसरों में गिने जाते हैं। डोंगरगढ़ में लगभग 4 माह के कार्यकाल में उन्होंने अवैध शराब, जुआ-सट्टा को लेकर कड़ी कार्रवाई की। वहीं कानून व्यवस्था को उन्होंने पुख्ता बनाए रखा।  बताया जा रहा है कि एमन की शहर में तैनाती उनके पूर्व अच्छे अनुभव के कारण की गई है। राजनांदगांव शहर में अनुभवी पुलिस अफसरों की जरूरत के मद्देनजर एसएसपी ने कोतवाली की कमान एमन के हाथ सौंपी है। इस बीच पदभार ग्रहण करने के बाद एमन साहू ने अपने मातहत पुलिस अफसरों और जवानों से शहर की तासीर को लेकर चर्चा की। कोतवाली थाना स्टॉफ ने उनका अभिनंदन और स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद एमन ने आला अफसरों से मुलाकात कर बेहतर कार्य की उम्मीद पर खरा उतरने के प्रति आश्वस्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news