दुर्ग

जेसीआई दुर्ग भिलाई (स्वर्ण उदय) सीजन 5 धंधे की बात
18-Jun-2023 8:49 PM
जेसीआई दुर्ग भिलाई (स्वर्ण उदय) सीजन 5 धंधे की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग,  18  जून। जेसीआई दुर्ग- भिलाई के अध्यक्ष जेसी सुरेंद्र मोनिका खेतान ने बताया कि सीजन फाइव धंधे की बात आयोजन कान्हा किसली इंफिनिटी रिजॉर्ट में  विगत दिवस किया गया था।

इस प्रोग्राम के मेंटर जेसी रजनीश जायसवाल ने रतन टाटा के विचारों को रखते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति लोहे को नष्ट नहीं कर सकता, लोहे को सिर्फ उसका जंग ही नष्ट कर सकता है ,ठीक इसी तरह एक व्यक्ति को कोई भी खत्म नहीं कर सकता सिर्फ उस व्यक्ति की मानसिकता ही उसे खत्म कर देती है।

पूर्व अध्यक्ष जेसी प्रवीण परमार ने जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा आयोजित धंधे की बात  सीजन 5 का आयोजन का मुख्य उद्देश्य संस्था के सदस्यों का आपसी व्यापारिक आडियाज को एक दूसरे से सांझा करना व डिजिटल मार्केटिंग के संबंध में चर्चा की गई आगे जेसी परमार जी ने कहा कि सफलता तब मिलती है जब आपके सपने आपके बहाने से बड़े होते हैं।

जेसी राजेश सांखला ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि विश्व में करोङों लोग मेहनत करते हैं फिर भी सबको अलग-अलग परिणाम प्राप्त होते हैं इन सब के लिए मेहनत करने का तरीका जिम्मेदार है, इसलिए व्यक्ति को अपने मेहनत करने के तरीके में सुधार लाना चाहिए।

जेसीआई  दुर्ग- भिलाई  के सेक्रेटरी जेसी संतोष कुमार ने संस्था के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, सभी सदस्यों को धंधे की बात जैसे गरिमामई प्रोग्राम के लिए धन्यवाद दिया ।            

जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा आयोजित धंधे की बात के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी शैलेंद्र ताम्रकार, जेसी दीपक राठी थे, जिन्होंने इतने अच्छे प्रोग्राम का आयोजन किया व व्यापारिक चर्चा को (धंधे की बात) को एक पारिवारिक माहौल में परिवर्तित कर दिया।

 

जेसीआई दुर्ग-भिलाई के होनहार सदस्य जेसी अंशुल रामारिया जी ने इतने अच्छे वैल्यू कान्हा किसली में इंफिनिटी रिसोर्ट में धंधे की बात का आयोजन किया।

इस प्रोग्राम में अध्यक्ष जेसी  सुरेंद्र खेतान, जेसी संतोष कुमार, पूर्व अध्यक्ष जेसी रजनीश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष जेसी प्रवीण परमार, जेसी दीपक राठी, जेसी शैलेंद्र ताम्रकार, जेसी अंकुर सिंघई ,जेसी नितेश केडिया ,जेसी आदित्य राठी जेसी रितेश कुमार, जेसी अमित मेश्राम ,जेसी तोरण अटल ,जेसी सुमन, जेसी अतुल जैन, जेसी अमोल जैन, जेसी विकास मित्तल, जेसी रितेश सक्सेरिया , जंगल के राजा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news