दुर्ग

धमधा के इन स्कूलों में होती है संस्कृत की पढ़ाई
18-Jun-2023 10:01 PM
 धमधा के इन स्कूलों में होती है संस्कृत की पढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमधा, 18 जून। श्री सांई शिक्षण सेवा समिति धमधा के संस्कृत विद्यालयों में प्राच्य भाषा संस्कृत की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, जहां पर कक्षा पहली से 12वीं तक संस्कृत पढ़ाई जा रही है। संस्था के सचिव डॉ. दिनेश साहू ने कहा कि इस समय शाला में प्रवेश उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान एवं संस्कृति की पहचान कराने के लिये  आध्यात्म शक्ति से जोडऩा अत्यंत आवश्यक है । इसलिए शासन के साथ मिलकर संस्था कार्य कर रही है। केंद्रीय एवं छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्रालय ने समस्त शासकीय योजना का लाभ विद्यालय को मिल रही है।

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में आंग्ल भाषा एवं संस्कृत भाषा को विशेष प्राथमिकता दे रहे हैं। विद्यालय में सभी विषय हिन्दी माध्यम में शासकीय पुस्तकों को पढ़ाया जाता है इसके अलावा संस्था दो विषय और पढ़ाती है । वर्तमान में हमारी तीन संस्था चल रही है-पहली संस्था ऊँ साँई संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमधा जो कक्षा नर्सरी से 12वीं तक।

दूसरी माँ शीतला संस्कृत विद्यालय कुटहा (पेन्ड्री) कक्षा पहली से आठवीं तक और तीसरी ओम साई संस्कृत विद्यालय देवकर यहाँ पर कक्षा नर्सरी से आठवीं तक का संचालन किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news