राजनांदगांव

भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ संत महापुरुष रामा भाई
19-Jun-2023 5:25 PM
भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ संत महापुरुष रामा भाई

श्री योग वेदांत सेवा समिति सम्मेलन आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जून। श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के तत्वावधान में 17 जून को पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के साधक शिष्य श्री रामा भाई का  एक  दिवसीय सत्संग कार्यक्रम तथा श्री योग वेदांत सेवा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया।

श्री रामा भाई ने दीप प्रज्जवलन कर सत्संग कार्यक्रम की शुरुआत की। भक्तगण सत्संग का रसपान करने व साधक सम्मेलन में शामिल हुए। रामा भाई ने सत्संग में कहा कि मनुष्य जीवन मे गुरु होना अति आवश्यक है और गुरु ब्रम्हज्ञानी हो तो बात ही क्या। ब्रम्हज्ञानी महापुरुष मिलना अति दुर्लभ होता है । ब्रम्हज्ञान का सत्संग भव पार लगाने वाला होता है। गुरु की रहमत, सद्गुरु की करुणा कृपा से ही ईश्वर का दर्शन व उनके महिमा  समझ आता है और ऐसे ब्रम्हज्ञानी गुरु के रूप में पूज्य बापूजी हम सब साधको को मिले है। ये सभी के लिए सौभाग्य की बात है । संत समाज ही भारत के गौरब है। हमारी भारतीय संस्कृति के आधार स्तम्भ होते है कितने बलिदान देकर हमारी संस्कृति की रक्षा कर रही है, परंतु आज विदेशी ताकते हमारे इन्ही संतों को झूठे आरोप लगाकर जेल भेज रहे है। सत्संग कार्यक्रम के इस अवसर पर छत्तीसगढ़ समिति प्रमुख अनिता बहन उपस्थित रही।

श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर ने बताया कि मोहारा स्थित संत श्री आशारामजी बापू आश्रम में रामा भाई का सत्संग कार्यक्रम व समिति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। राजनांदगांव जोन प्रमुख रोहित चंद्राकर व संजय साहू ने समिति द्वारा किए जाने वाले सेवाकार्य के बारे में विस्तार से समझया तथा आगामी सेवा कार्यों की जानकारी दी गई। तत्पश्चात सभी समिति प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे सेवाकार्य का विवरण दिया तथा आगामी सेवाकार्य को अच्छे तरह से अपने क्षेत्र में करने हेतु संकल्प लिया गया। सभी समितियों को सम्मान चिन्ह भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया।

सत्संग कार्यक्रम में नोहर जंघेल, जीवन साहू, रामकुमार देवांगन, उमाशंकर कुंवर, रामाधीन साहू, कमलेश गिरी गोस्वामी, गोपाल यादव, उत्तम साहू, जिलेभर के सभी बाल संस्कार, युवा सेवा संघ, महिला मंडल के सेवाधारियों का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news