दुर्ग

देवांगन समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में सैकड़ों छात्र शामिल
19-Jun-2023 5:38 PM
देवांगन समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में सैकड़ों छात्र शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 जून। स्थानीय झाड़ू राम देवांगन शास. बहु. उच्च माध्यमिक शाला दुर्ग में रविवार को प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे जिले के 10वीं एवं 12वीं में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 700 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता भूषण लाल देवांगन सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद ने किया। आमंत्रित  विशिष्ट अतिथि गणों में  अरुण वोरा विधायक  एवं अध्यक्ष वेयर हाउस निगम, गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम, धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग थे।

मंचस्थ अतिथियों में प्रेमचंद देवांगन समाज सेवी, केदार देवांगन जनपद अध्यक्ष बालोद, हिमलेश्वरी देवांगन पूर्व जनपद सदस्य गुंदरदेही, दुष्यंत देवांगन, मनोहर देवांगन, लक्ष्मीनारायण देवांगन कोरबा थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पूरे जिले भर के बच्चों का सम्मान कर उनमें उत्साहवर्धन का दुर्ग जिला देवांगन समाज का प्रयास सराहनीय है। दुर्ग जिला के छात्रों ने प्रदेश में शिक्षा एवं खेल में उल्लेखनीय प्रगति किया है। इससे न केवल दुर्ग जिला बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। यह अनुपम आदर्श है बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासित रहकर अपने परिवार के संस्कार एवं संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि गिरीश देवांगन ने कहा कि बच्चे देश के आने वाले समय के भविष्य हैं। अपने मेहनत और लगन से विद्यार्थियों ने जो मुकाम हासिल किया है वह सराहनीय है। कार्यक्रम के अध्यक्ष भूषण देवांगन ने जिला स्तर पर बच्चों में जो सफलता हासिल की है, उसके लिए शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि इसके माध्यम से जिला के सुदूर इलाकों में रह रहे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर सम्मानित कर एवं सभी समाज के लोगों के बीच आने वाले पीढ़ी को भी कड़ी मेहनत करने से आगे बढऩे की प्रेरणा मिल सके।

इस कार्यक्रम में उपस्थित  अतिथि प्रेमचंद देवांगन ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए बताया कि बच्चे किसी भी फील्ड में मेहनत कर कैरियर बना सकते हैं। इस हेतु संकल्पित भाव से तैयारी करें, सफलता जरूर मिलती है।  इस कार्यक्रम में दसवीं के लगभग 300 बच्चों का एवं 12वीं के लगभग 350 बच्चों का तथा खेलकूद के लगभग 50 प्रतिभाओं, एवं सी बी एस ई बोर्ड में सफलता प्राप्त बच्चों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उत्साह पूर्ण माहौल के बीच में बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के आरंभ में प्रात: 10.30 बजे दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद 11 बजे से 12 बजे तक पंडवानी के अमर गायक झाड़ू राम देवांगन के शिष्य चेतन देवांगन का पंडवानी का कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति की गई। इसके उपरान्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गया नगर दुर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की श्रृंखला बद्ध प्रस्तुति की गई, जिसमें जवारा गीत, सुआ गीत, जस गीत एवं छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार... ने शमा बांध के एवं लोगों को मंत्रमुग्ध कर के रखा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश ठाकुर, धनुष देवांगन, अनिल देवांगन, मनोज देवांगन, नरेंद्र देवांगन, मुकेश देवांगन अहिवारा, सोहन लाल देवांगन, राजू देवांगन, गजेंद्र देवांगन, परदेसी देवांगन, खुमान सिंह देवांगन, राजेंद्र लिमजे, जितेंद्र बांकुरे, मुकेश देवांगन भिलाई, मनोहर देवांगन, परदेसी देवांगन, पुनाराम देवांगन, वासुदेव देवांगन, धनुक राम  देवांगन धमधा, अशोक देवांगन, नरेन्द्र देवांगन, आदि सामाजिक प्रमुखों एवम जिला के सभी ब्लाक के पदाधिकारियों  का सक्रिय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news