दुर्ग

आयुक्त ने लोक सेवा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, हितग्राहियों से लिया फीडबैक
19-Jun-2023 6:00 PM
आयुक्त ने लोक सेवा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, हितग्राहियों से लिया फीडबैक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 19 जून। सोमवार की सुबह नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा का कार्यालय खुलते ही निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने लोक सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने वहाँ उपस्थित हितग्राहियों से फीडबैक भी लिया।

आयुक्त ने ऑपरेटर को जरूरत की दस्तावेज की लिस्ट बनाकर चिपकाने की बात कही साथ ही एक दिन में 35 से अधिक हितग्राही होने पर बाकी को तहसील कार्यालय में आधार कार्ड अपटेड करने भेजने को कहा। इस दौरान अश्विनी चंद्रकार, चेतन देवांगन आदि मौजूद थे।

आयुक्त ने निगम परिसर स्थित लोक सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर के कक्ष में पहुंचे और उनसे आधार कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बंद केबिन में भीड़ भाड़ के कारण उमस भरी गर्मी होने के कारण ऑपरेटर को केबिन से निकलकर भवन से दूसरे ओर बने खुला केबिन में आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए ताकि हितग्राहियो को भीषण गर्मी से बचाया जा सके। साथ ही आयुक्त ने ऑपरेटर को एक माइक देने की बात कही ताकि टोकल लिए हितग्राहियों को एलाउंस करके बुलाया जा सके।

आयुक्त ने वहाँ उपस्थित हितग्राहियों से बातचीत किया और उनसे टोकन, आधारकार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित सबकी जानकारी ली। आयुक्त ने हितग्राहियों से कहा कि पीने का पानी निगम भवन में उपलब्ध है। आयुक्त ने अधिकारियों को लोक सेवा केन्द्र में हितग्राहियों के बैठने के लिए कुर्सी बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news