राजनांदगांव

प्रताडि़त करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
20-Jun-2023 4:24 PM
प्रताडि़त करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जून। विवाहित महिला को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने वाले पति सहित 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने छुईखदान थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 जनवरी 2022 को नागपुर के श्रवण नवगोड़े से जयमाला विवाह हुआ था। शादी के बाद से 20 जनवरी 2022 से 10 मई 23 के मध्य प्रार्थिया का पति श्रवण नवगोड़े, ससुर चमरूलाल नवगोड़े एवं सास तीनों ने मिलकर शादी में बड़ा जेवर नहीं लाई हो और तेरा बच्चा नहीं होने देंगे कहकर लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त और गंदी-गंदी गाली दिए।

रिपोर्ट पर छुईखदान थाना में धारा 498-ए, 294, 34 भादस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले द्वारा महिला संबंधित मामले कि संवेदनशीलता को देखते आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने दिशा-निर्देश दिया गया था, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में छुईखदान थाना से टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी के लिए नागपुर भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को नागपुर महाराष्ट्र से घटना के संंबंध में पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर 19 जून को विधिवत गिरफ्तार कर छुईखदान लाया गया। तत्पश्चात आरोपियों को न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news