दुर्ग

जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
20-Jun-2023 5:04 PM
जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग,  20 जून। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने को कहा है।

इस दौरान उन्होंने आम लोगों से प्राप्त आवेदनों पत्रों का अवलोकन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में 180 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अवैध कब्जा, बटवारा, आर्थिक सहायता, सीमांकन, स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश हेतु, राशन कार्ड से संबंधित आवेदन शामिल है।

   जनदर्शन में ग्राम दारगांव के निवासी ने खेत में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर को आवेदन सौपते हुए बताया कि खेत में 5 बिजली खम्भे लगाए जाने के लिए  बिजली विभाग द्वारा सर्वे कर लिया गया है। साथ ही खम्भा लगाने के लिए मेरे द्वारा पैसा भी जमा कर दिया गया है, किन्तु अभी तक खेत में बिजली खम्भे की सुविधा नही दी गई है। जिसके कारण मेरे खेेत में बोर होने के बाद भी बिजली कनेक्शन के अभाव में खेती किसानी करने में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने बिजली कनेक्शन की असुविधा को देखते हुए बिजली विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में पहुंचे किसानों ने बताया कि हथखोज में 4-5 औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल कम्पनी है, वेस्ट केमिकल को नाले में बहाया जाता है। यह नाला अकलोर, जरवाय, सुरडुंग एवं नदौरी गांवों से गुजरती है। इस नाले के पानी को मवेशी पीकर अस्वस्थ होते जा रहे है। साथ ही इस वेस्ट केमिकल का रिसाव आस-पास के गांव के नदी, तालाबों एवं पीने के पानी में होने से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही केमिकल की दुर्गंध से लोगों को श्वास संबंधित बीमारी भी हो रही है और खेतों में भी इस केमिकल का प्रभाव पड़ रहा है, जिससे हम किसानों को खेती-किसानी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम अरसनारा निवासी ने आवेदन सौपते हुए बताया कि बरसात के मौसम में गांव के मैदान का पानी मेरे घर में आकर भर जाता है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news