राजनांदगांव

पीएम फसल बीमा योजना : अंतिम तिथि 31 तक
30-Jul-2023 3:32 PM
पीएम फसल बीमा योजना : अंतिम तिथि 31 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई। 
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ फसलों के लिये बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 नियत की गई है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा सभी पात्र किसानो से फसल बीमा का लाभ लेने अपील की गई है।

कार्यालय उपसंचालक कृषि से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के लिए खरीफ मौसम में धान सिंचित व असिंचित, मक्का, उड़द और मूंगफली फसल को अधिसूचित किया गया है। धान एवं मक्का फसल के लिये ग्राम को इकाई क्षेत्र लिया गया है तथा उड़द और मूंगफली फसल के राजस्व निरीक्षक मण्डल क्षेत्र को इकाई माना गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ऋणी, अऋणी, भूधारक किसान, बटाईदार व वनपट्टाधारी किसान ले सकते है। इस वर्ष नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में फसल बीमा के लिए बीमा कम्पनी बजाज जनरल इन्शोरेंस कम्पनी लिमिटेड को अनुबंध किया गया है।

उप संचालक कृषि विभाग कार्यालय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी आरके पिस्दे ने बताया कि फसल बीमा के लिए किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी या सेवा सहकारी समिति से सम्पर्क कर सकते है। अऋणी किसान आवश्यक दस्तावेज यथा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पर्ची, बी.1 तथा पी.2 फसल विवरण के साथ अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या संबंधित बैंक में फसल बीमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीमा से आपदा की स्थिति में फसल सुरक्षा का बेहतर विकल्प होता है। खरीफ फसल के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news