राजनांदगांव

हरियर छत्तीसगढ़ के लिए पौधरोपण आवश्यक- अहमद
31-Jul-2023 4:02 PM
हरियर छत्तीसगढ़ के लिए पौधरोपण आवश्यक- अहमद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
वार्ड नं. 32 लखोली स्कूल प्रांगण में गत् दिनों पौधरोपण का आयोजन किया गया। पार्षद मनीष साहू ने बताया कि हरियर छत्तीसगढ़ व सुंदर छत्तीसगढ़ पर संकल्पित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशवासियों को वृक्ष लगाने प्रेरित कर रहे हैं और वृहद रूप से पौधरोपण का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तर्ज पर लखोली वार्ड नं. 32 के पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल प्रांगण में पौधरोपण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद व अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने की। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अहमद ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण व उनकी देखभाल जरूरी है। पुण्य महज एक पौधे को लगाने से ही प्राप्त हो जाता है। इससे कई प्राणियों को जीवनदान मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ महतारी को संवारने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों से आग्रह करते कहा कि वह अपने आसपास कम से कम एक पौधे जरूर लगाएं और उसकी देखभाल कर उसमें प्रतिदिन पानी डाले।

अध्यक्षता करते शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने औषधीयुक्त पौधे लगाने व उनके फायदे गिनाए। वहीं विद्यार्थियों को अपने घरों में पौधे लगाने व मन लगाकर पढ़ाई कर अपने गुरूजन व स्कूल का नाम रौशन करने की बात कही।

इस दौरान सूर्यकांत जैन, अब्दुल कलाम, दुलारी बाई साहू, शकील रिजवी, योगेन्द्र दास वैष्णव, अनिस जैन, हर्ष साहू, मनीष अग्रवाल, हर्ष साहू, कयूम खान, रामनाथ निर्मलकर, अशोक रजक, मिलिंद कोसा, एल. साहू, केएस ठाकुर, राकेश सोनी, के नर्वासे, बीके नागवंशी, एस. सोनी, दीपा धृतलहरे, नरेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news