राजनांदगांव

कृषि केंद्रों की जांच, अमानक पाये जाने पर कार्रवाई
20-Aug-2023 4:44 PM
कृषि केंद्रों की जांच, अमानक पाये जाने पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
खरीफ फसल बुआई पश्चात कृषकों की सर्वाधिक मांग फसल सुरक्षा हेतु रासायनिक कीटनाशकों एवं उर्वरकों की होती है। जिसके कारण अधिक मुनाफा कमाने के उददेश्य से गुणवत्ताविहिन रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशको की कालाबाजार की संभावना बनी रहती है।

जिला मोहला मानपुर अं.चौकी राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में होने के कारण अन्य राज्यों से भी अवैध व्यापार की संभावनाओं को देखते मोहला-मानपुर-अं. चौकी  कलेक्टर एस जयवर्धन द्वारा विभागीय समीक्षा बैठकों तथा समय सीमा की बैठक में सभी कृषि आदान विक्रेताओं के विक्रय परिसर में सघन निरीक्षण एवं कार्रवाई के निर्देश दिये है।

कलेक्टर के निर्देशन एवं उपसंचालक कृषि, जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के जिला निरीक्षक एवं टीम द्वारा विकासखण्ड मानपुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सीतागांव एवं औंधी का औचक निरीक्षण किया गया। पॉस मशीन से अधिक उर्वरक की मात्रा गोदाम में पाया गया। जिसके संबंध में समिति प्रबंधक द्वारा जानकारी दिया गया कि कृषकों द्वारा परिवहन की समस्या के कारण वितरण पश्चात उठाव नहीं किया गया। उठाव हेतु शेष उर्वरक तत्काल वितरण कर कार्रवाई प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देश दिया गया है। अनिमियता के आधार पर कारण बाताओं नोटिस जारी किया गया है। निजी विक्रेता गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी के निरीक्षण के दौरान बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के जैविक उर्वरक का भण्डारण एवं पंजी संधारण नहीं पाये जाने पर  जब्ती सुपुर्दगी की कार्रवाई कर 21 दिन के लिये विक्रय प्रतिबंध लगाया गया है।

कृषि विभाग के टीम द्वारा मोहरले कृषि केन्द्र नवागांव का भी निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग की टीम ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news