राजनांदगांव

प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार को बदलना चाहती है - मोतीराम
27-Aug-2023 4:02 PM
प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार को बदलना चाहती है - मोतीराम

अपनी जवाबदारी का निर्वहन करें कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षकों के माध्यम से विधानसभा स्तर पर दावेदारों की सूची और कोर कमेटी की बैठक के माध्यम से आमंत्रित की जा रही है। जिसमें सभी विधानसभाओं में तीन, चार या पांच नामों का पैनल तैयार किया जा रहा है।

मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष मोतीराम साहू ने कोर कमेटी की बैठक ली। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि आज छत्तीसगढ़ की जनता, कांग्रेस सरकार से त्रस्त है और परिवर्तन की मानसिकता बन चुकी है, जरूरत सिर्फ कार्यकर्ताओं की सक्रियता की है, अगर कार्यकर्ता पूरी जवाबदारी से आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी कमर कस लें और अपनी जवाबदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें तो भाजपा की सरकार बनना तय है।

कोर कमेटी को संबोधित करते पर्यवेक्षक मोतीराम साहू ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और गर्व के साथ कहा कि राजनांदगांव की जनता ने पूरे प्रदेश को दिशा देने वाले विकास पुरुष डॉ. रमन सिंह को चुनकर भेजा, जिन्होंने लगातार 15 वर्ष तक प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। विकास के नए कीर्तिमान   स्थापित किए गए।

पर्यवेक्षक मोतीराम साहू ने राजनांदगांव संगठन की प्रशंसा करते कहा कि वे छत्तीसगढ़ को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने वाले, कुशल नेतृत्व के धनी डॉ.रमन सिंह के क्षेत्र में उनके अनुशासित संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलकर अभिभूत हुए हैं।

देर शाम तक कोर कमेटी की बैठक में शक्ति केंद्र, बूथ स्तर एवं विस्तारक योजना तथा प्रवासी विधायक योजना की जानकारी ली गई एवं आगामी विधानसभा के लिए प्रत्याशी की रायशुमारी भी की गई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र गोलछा ने किया। 

इस अवसर पर अशोक चौधरी, नीलू शर्मा,  तरुण लहरवानी, किशुन यदु, आलोक श्रोती,  आलोक बिंदल, आकाश चोपड़ा,  समीर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news