राजनांदगांव

सूने मकान में चोरी, गिरफ्तार
27-Aug-2023 4:03 PM
सूने मकान में चोरी, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
सूने मकान में धावा बोलकर दरवाजा तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम बरामद की। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 जुलाई को राजनांदगांव से छुरिया अपने शासकीय आवास में रह रहा था। रोज की तरह घर में काम करने वाली बाई काम करने आती थी। 10 जुलाई को 12 बजे काम करने आई और साफ-सफाई कर 2 बजे घर में ताला लगाकर चली गई थी। 11 जुलाई को इसके घर में काम करने बाई आई तो घर का दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ था। उक्त घटना की जानकारी फोन पर दी। 

प्रार्थी ने छुरिया से राजनांदगांव अपने घर आकर देखा तो घर का दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो लकड़ी का आलमारी का लॉकर खुला हुआ था। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। आलमारी में रखे सोने- चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में थाना स्तर में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए लगाया गया था। गठित टीम द्वारा चौक-चौराहों के सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज के अवलोकन पर संदेही की गतिविधियां संदेहास्पद लगने एवं मुखबीर से पता तलाश किया गया। जिसके आधार पर संदेही मोहम्मद बादल उर्फ आजीजूल 25 साल साकिन कालामुद्दोपारा थाना एवं जिला बलांगीर उड़ीसा हाल  आरडीए कालोनी रायपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर जीवन कालोनी में 10 जुलाई की दरम्यानी रात को सूने मकान में नकबजनी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, जिन्होंने चोरी किए गए जेवरात को अपने पास रखना एवं चोरी की नगदी रकम 25 हजार रुपए  में से 24000 रुपए को खर्च होना एवं 1000 रुपए अपने पास होना बताया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी गए  सोने-चांदी का जेवरात कीमती करीबन 24 हजार रुपए एवं नगदी रकम 1000 रुपए कुल जुमला 25 हजार रुपए को बरामद कर जब्त किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news