राजनांदगांव

नेहा का खेलो इंडिया बॉस्केटबॉल एकेडमी के लिए चयन
27-Aug-2023 4:08 PM
नेहा का खेलो इंडिया बॉस्केटबॉल एकेडमी  के लिए चयन

 खेलो इंडिया एकेडमी में नांदगांव केन्द्र के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव को एक और उपलब्धि प्राप्त हुई है। बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच कालवा राजेश्वर राव एवंं राधा राव वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रॉ टेलेंटेड बालिकाओं को चयनित कर उन्हें अपने घर पर, युगांतर पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में रखकर इन बच्चों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय औऔर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाते रहे है। इसी कड़ी में नेहा मंडावी का नाम भी जुड़ गया है। 

श्री राव ने नेहा मंडावी सहित दो दर्जन से अधिक बालिका खिलाडिय़ों  को आईटीबीपी की 38 बटालियन के सहयोग से चयनित कर राजनांदगांव बुलाया और इन्हें यहां रखकर उन्हें बास्केटबॉल की बारिकियों से अवगत कराया और उनमें 12 खिलाडिय़ों को चयनित कर अपने घर में स्वयं के खर्च पर रखकर ट्रेनिंग दी।  

कोरोना के पश्चात नेहा मंडावी का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव की आवासीय योजना में हो गया। उसके पश्चात साई की अखिल भारतीय इंटर हॉस्टल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उनका चयन खेलो इंडिया के असेसमेंट केम्प के लिए हुआ। इस असेसमेंट केम्प में सभी टेस्ट मे अपना सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने के कारण उन्हें खेलो इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी के लिए चयनित किया गया। वर्तमान में खेलों इंडिया बास्केटबॉल एकेडमी देश के सर्वश्रेष्ठ कुल 120 खिलाड़ी है। 

इसमें 2 दर्जन से अधिक खिलाडी साई राजनांदगांव के है। यह एक उपलब्धि है। इनमें नेहा मंडावी के अतिरिक्त मोना गोस्वामी, सोफी सिका, मोनी अडला, दिव्या इत्यादि खिलाड़ी प्रमुख है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news