राजनांदगांव

अवंतीबाई, भगत सिंह, राजगुरू की टीम ने जीता मैच
28-Aug-2023 2:32 PM
अवंतीबाई, भगत सिंह, राजगुरू की टीम ने जीता मैच

स्व. मेजर ध्यानचंद स्मृति हॉकी स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में तथा जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में स्व. मेजर ध्यानचंद स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन अंतरष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जा रहा है। 27 अगस्त को बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई विरूद्ध रानी अवंतीबाई के मध्य मैच खेला गया। मैच में दोनों ही टीमें लगातार गोल करने के प्रयास करती रही। रानी लक्ष्मीबाई टीम ने अपने खेल में बदलाव करते मैच के 35वें मिनट में अंचल ने गोल करते 0 के मुकाबले 1 गोल की बढ़त बनाई हुई थी, किन्तु ये रानी अवंतीबाई की टीम ने यह बढ़त को ज्यादा टाईम तक नहीं बनाए रखने दिया और मैच के 40वें मिनट में प्रतिष्ठा ने गोल करते 1-1 की बराबरी पर ला दी और दानों ही टीम 1-1 की बराबरी पर रही।

बालक वर्ग में रविवार को पहला मैच शहीद भगत सिंह विरूद्ध ठाकुर प्यारेलल स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें शहीद भगत सिंह ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते 1 के मुकाबले 2 गोल से जीत दर्ज की। मैच के दौरान शहीद भगत सिंह की टीम ने शुरूआती दौर से अच्छे खेल का प्रदर्शन करते मैच तीसरे ही मिनट में सुमित के गोल की मदद से 0 के मुकाबले 1 गोल की बढ़त बनाई थी। वहीं मैच के 15वें मिनट में अमल चौबे ने गोल करते 0 के मुकाबले 2 गोल की बढ़त बनाई। जिसके एवज में ठाकुर प्यारेस्कूल की ओर से अंशुल ने मैच के 16वें मिनट में 1 गोल किया और यह मैच शहीद भगत सिंह ने ठाकुर प्यारे स्कूल को 1 के मुकाबले 2 गोल से पराजित करते जीत हासिल की।

बालक वर्ग में दूसरा मैच शहीद राजगुरु विरुद्ध शहीद राधे मोतीपुर के मध्य खेला गया। शहीद राजगुरु टीम ने एकतरफा मुकाबले में 2 के मुकाबले 9 गोल से जीत हासिल की। शहीद राजगुरू टीम की ओर से अजय यादव ने 6 गोल, सन्नी ने 2 व विवेक ने 1 गोल तथा शहीद राधे मोतीपुर के ओर सौर्य ने 1 व आदि ने 1 गोल किए। यह मैच शहीद राजगुरु टीम ने 2 के मुकाबले 9 गोल से जीत दर्ज की।

मैच के पूर्व छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, डॉ. अनिमेष गांधी, डॉ. यासर कुरैशी, शबनम फिरोज अंसारी, शिवा चौबे ने मैदान के मध्य जाकर खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त किया। किशोर धीवर, हारून खान जीवन, दिलीप रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर फिरोज अंसारी, शिवनारायाण धकेता, भुषण सॉव, प्रिंस भाटिया, अनुराज श्रीवास्तव, मृणाल चौबे, योगेश दिवेदी, दीपक यादव, अमित माथुर, सचिन खोब्रागड़े, शकील अहमद, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा, सचिन खोब्रागडे, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news