राजनांदगांव

बौद्धिक व शारीरिक विकास में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान - छन्नी
28-Aug-2023 3:32 PM
बौद्धिक व शारीरिक विकास में खेलों  का महत्वपूर्ण योगदान - छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त।
छुरिया विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2023 का सफल आयोजन बीते दिनों ग्राम भोलापुर में संपन्न हुआ। आयोजन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि खुज्जी विधायक छन्नी साहू शामिल हुई। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने सिक्का उछालकर कार्यक्रम की शुरूआत की व खेल में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के प्रसाद स्वरूप लोगों में छुपी प्रतिभाएं ऐसे आयोजनों के माध्यम से आगे आ रही है। राजीव युवा मितान क्लब ने खेल, सामाजिक गतिविधि, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में बेहतर परिणाम सामने लाए हैं और मुझे आशा है कि यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। विधायक ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आज खेल का महत्वपूर्ण स्थान है। इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है। छत्तीसगढ़ शासन ने खेल व परंपरा को बनाए रखने सभी वर्गों को ध्यान में रखा और छत्तीसगढिय़ा ओलिंपिक की शुरूआत की। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

उन्होंने कहा कि बाल क्रीड़ा का आयोजन पिछले 2-3 सालों से नहीं हो पाया था। ऐसे आयोजनों से हमें नई-नई प्रतिभाओं को ढूंढने में सहायता मिलती है। सभी बच्चे अपने खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करें व अपना लक्ष्य शिक्षा के साथ-साथ खेल के लिए भी निर्धारित करें। आज ब्लाक, जिला, राज्य व राष्ट्र स्तर पर खेलों का अपना अलग ही महत्व है। सभी निर्णायक व खेल भावना का ध्यान रखते खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने आयोजन की कमान संभाल रहे लोगों की भी प्रशंसा की।

इस मौके पर हेमलता बंजारे, विपिन यादव, प्रतिमा साहू, रुखम प्रसाद पांडेय, देवधर सिन्हा, रघुवीर सेवता, पटेल मोहित सिन्हा, हेमलाल साहू, शैलेन्द्री सिन्हा, हुमन ठाकुर, असवन सिन्हा, दुकालूराम साहू, नोहर साहू, डिमेश हिरवानी, आरिफ खान, ललित कुमार साहू  उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news