राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री, 4 गिरफ्तार
28-Aug-2023 3:40 PM
अवैध शराब बिक्री, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त।
राजनांदगांव जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ  पुलिस अभियान चलाते हुए कार्रवाई कर रही है। जिले के अलग-अलग थाना व चौकी की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में शराब तस्करी और अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब विक्रय व परिवहन पर डोंगरगढ़ पुलिस को कार्रवाई करने में सफलता मिली है। डोगरगढ़ पुलिस को पृथक-पृथक सूचना मिला कि 2 वाहन सुपर स्पलेडर एवं एक्टिवा में  कुछ व्यक्तियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर बगदईपारा अछोली व कचहरी चौक के पास नाकाबंदी कर वाहनों को चेक करने निर्देशित किया गया।  

सूचना पर थाना प्रभारी ध्रुव के नेतृत्व में ग्राम बगदईपारा अछोली कचहरी चौक के सामने  उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया। वाहनों में 02-02 व्यक्ति बैठे मिले नाम-पता पूछताछ करने पर मयंक वैष्णव 27 साल निवासी डोंगरगढ़, हरजीत सिंह  26 साल निवासी महावीरपारा डोंगरगढ़, किशन राम उइके  31 साल निवासी सडक़ चिरचारी हाल डोंगरगढ़ एवं पंकज कुमार यादव  24 साल निवासी नगर पालिका आश्रम डोंगरगढ़ की  तलाशी लेने पर वाहन में अलग-अगल बैग व थैला में 192 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 60 बोतल अंग्रेजी गोवा शराब मिला।  आरोपियों के कब्जे से 192 पौवा देशी शराब व 60 बोतल गोवा शराब व 02 मोटर साइकिल को जब्त किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपीगण के विरूध्द थाना डोंगरगढ़ में अपराध दर्ज कर  गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया, जहां से  जेल भेजा गया। 

19 पौवा शराब जब्त
इधर 27 अगस्त को ग्राम सुरगी में मिनी स्टेडियम के पास अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम ध्रुव के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्रवाई कर आरोपी अजय ढीमर 22 वर्ष निवासी ग्राम सुरगी को अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 19 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 300 रुपए जब्त किया गया। आरोपी के विरूध्द पुलिस चौकी सुरगी में आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।

लालबाग पुलिस ने पकड़ा 23 पौवा शराब
वहीं लालबाग पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब विक्रय व परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 27 अगस्त को  मुखबिर सूचना पर ग्राम खपरीकला मोड़ में आरोपी मनीराम बंजारे 59 साल साकिन ग्राम घोटिया थाना खैरागढ़ को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु कब्जे में रखना पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 23 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 150 रुपए जब्त किया गया।  आरोपी के विरूध्द थाना लालबाग में  आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news