राजनांदगांव

नवाज के हाथों गायत्री मंदिर का लोकार्पण, हनुमान और नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का भूमिपूजन भी किया
29-Aug-2023 11:56 AM
नवाज के हाथों गायत्री मंदिर का लोकार्पण, हनुमान और नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का भूमिपूजन भी किया

 प्रदेश सरकार ने रामगमन पथ के साथ बनाया भव्य कौशल्या धाम-नवाज

राजनांदगांव, 29 अगस्त। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान सोमवार को खुज्जी के चांदो गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गायत्री विद्यापीठ विश्व जागृति मिशन द्वारा श्री राम स्मृति उपवन गायत्री आश्रम का लोकार्पण किया। उन्होंने हनुमान मंदिर और नर्मदेश्वर महादेव के मंदिर का भूमिपूजन भी किया।

नवाज ने इस दौरान कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने न केवल भागवन श्रीराम को उचित स्थान देने का काम किया है, बल्कि राजनीति से परे हटकर पहली बार प्रदेश में रामगमन पथ और कौशल्या धाम का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के साथ ही धार्मिक मामलो में भी अपनी बराबरी की सहभागिता निभाती आ रही है। खुज्जी विधानसभा के ग्राम पंचायत चांदो में निर्मित श्रीराम स्मृति उपवन का लोकार्पण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा किया गया। इसके साथ ही उपवन में निर्मित होने वाले मां गायत्री मंदिर, श्री हनुमान महाराज का मंदिर एवं श्री नर्मदेश्वर महादेव के मंदिर का भूमिपूजन भी किया गया।

इस अवसर पर मौजूद योगेन्द्र गिरी महाराज हरिद्वार का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान पर चांदो के मालगुजार दाऊ प्रतुल कुमार वैष्णव, सरपंच चूरामन नायक, चंद्रभान साहू, होरी लाल साहू, आदर्श वर्मा जोन प्रभारी गायत्री परिवार, ओमप्रकाश महाराज प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, व्यवस्थापक गायत्री परिवार एवं ग्राम पंचायत चांदो सहित आसपास के समस्त ग्रामवासी एवं धर्मप्रेमी बंधु विशाल संख्या में उपस्थित थे। 

नवाज के हाथों पूजा-अर्चना
 खुज्जी के ग्राम चांदो में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला सहकारी बैंक  अध्यक्ष नवाज खान ने पूजा-अर्चना भी की। भूमिपूजन को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्रोच्चार के बीच नवाज के हाथों ही मंदिर की नींव रखी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ से राम का विशेष नाता
इस दौरान नवाज ने कहा कि भले ही दूसरे  दल के लोग भगवान श्रीराम के नाम पर राजनीति करते हो, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी श्रीराम का नाम राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया। प्रदेश की भूपेश सरकार ने सत्ता में आते ही छत्तीसगढ़ के भांचा राम और मां कौशल्या का धाम तैयार करने का काम किया है, जिन रास्तों से होकर श्रीराम गुजरे थे, वहां पर रामगमन पथ बनाया गया है। आज पूरे देश के लोग इस रामगमन पथ की ओर आकर्षिक हो रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news