राजनांदगांव

दावेदारों की लंबी सूची से पैनल बनाने में कांग्रेस के छूटे पसीने
30-Aug-2023 1:18 PM
दावेदारों की लंबी सूची से पैनल बनाने में कांग्रेस के छूटे पसीने

 वोटिंग के जरिए बने पैनल में 3 से ज्यादा नाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 अगस्त। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की लंबी कतार से पैनल तैयार करने में संगठन के पसीने छूट गए हैं। अंतिम सूची बनाने के लिए मशक्कत करते सांगठनिक नेताओं को  दावेदारों की लंबी सूची ने उलझाकर रख दिया है। कई विधानसभा में नौबत यह भी आन पड़ी कि वोटिंग कराकर पैनल तैयार करना पड़ा। कई विधानसभा में आम सहमति भी नहीं बन पाई है। अकेले राजनांदगांव विधानसभा में 9 से ज्यादा उम्मीदवारों पर मंथन हुआ है। 

शहर और जिला कांग्रेस कमेटी को विधानसभावार पैनल बनाकर पीसीसी को भेजने से पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ विधानसभा में नए दावेदारों ने मौजूदा विधायकों के दावा को कमजोर कर दिया है। मसलन  डोंगरगांव और डोंगरगढ़ में नए दावेदारों ने वर्तमान विधायक दलेश्वर साहू और भुनेश्वर बघेल को भी पीछे छोड़ दिया है। ज्यादातर विधानसभा में दर्जनभर से ज्यादा दावेदारों ने टिकट के लिए अर्जी दी थी। नाम छंटनी के बाद कहीं-कहीं अब भी आधा दर्जन से ज्यादा नाम है। पार्टी गाईड लाईन के अनुसार पीसीसी को तीन नामों का एक पैनल भेजना था, लेकिन व्यवहारिक परेशानियों के कारण यह संभव नहीं हो पाया है। दावेदारों से संगठन ने रायशुमारी की है, लेकिन एक नाम पर सहमति नहीं बनी है। 

खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में कार्यकारिणी सदस्यों से वोटिंग कराई गई। वोटिंग में जिसके पक्ष में ज्यादा मत  पड़े, उसे तीन से 4 के पैनल में शामिल किया गया है।  

कहां-कहां कौन दावेदार 
राजनांदगांव- राजनांदगांव विधानसभा से मौजूदा महापौर हेमा देशमुख के अलावा पूर्व महापौर नरेश डाकलिया और कुलबीर छाबड़ा प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं। तीनों का टिकट को लेकर दावा पुख्ता है। वहीं जितेन्द्र मुदलियार और निखिल द्विवेदी का नाम भी पैनल में शामिल किया गया है। 
 

डोंगरगढ़ : डोंगरगढ़ से मौजूदा विधायक भुनेश्वर बघेल स्वभाविक दावेदार हैं। उन्हें जिला पंचायत सदस्य  हर्षिता बघेल से कड़ी टक्कर मिल रही है। अनुसूचित जाति आरक्षित सीट पर राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक भी दावेदार हैं। वहीं पूर्व मंत्री धनेश पटिला के सुपुत्र थानेश्वर पटिला भी टिकट के लिए अर्जी लगा चुके हैं। पैनल में इन सभी का नाम जोड़ा गया है। 

खुज्जी : खुज्जी विधानसभा से विधायक छन्नी साहू के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता नवाज खान मजबूत चेहरे हैं। वह खुज्जी विधानसभा में दमदारी के साथ दौरा कर रहे हैं। इसके अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रितेश जैन का भी नाम पैनल में जोड़ा गया है। 

डोंगरगांव : डोंगरगांव विधानसभा के पैनल में विधायक दलेश्वर साहू और जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव का नाम है। महेन्द्र दो बार के जिला पंचायत के सदस्य हैं। नए चेहरे में उनका नाम प्रमुखता से सामने आया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news