राजनांदगांव

स्टारलेट ने गेम चेंजर की टीम को हराकर जीता मैच
30-Aug-2023 2:52 PM
स्टारलेट ने गेम चेंजर की टीम को हराकर जीता मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 अगस्त। खेलो इंडिया द्वारा देश के पचास शहरों में एक साथ अस्मिता खेलो इंडिया महिला बास्केटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। उन पचास शहरों में एक साथ इस लीग का आयोजन 27 से 29 अगस्त तक किया गया । इस लीग में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका खिलाड़ी भाग लेंगी। खेलो इंडिया द्वारा विभिन्न खेलो में यह लीग 150 शहरों में आयोजित की जा रही है।

छतीसगढ में यह लीग बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव एवं भिलाई में आयोजित की गई। राजनांदगांव में आयोजित लीग की आयोजन समिति की समन्वयक कालवा राधा राव ने बताया कि इस लीग में राजनांदगांव की 25 महिला टीमों ने भाग लिया।

 खेलो इंडिया बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के सहयोग से आयोजित किया। लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेली गई इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पहले सेमीफाईनल में गैमचेंजर की टीम ने फैलकम टीम को एवं दूसरे सेमीफाईनल में स्टारलेट ने गेम फाइटर की टीम को परास्त कर फाईनल में प्रवेश किया।

तीसरे एवं चतुर्थ स्थान के लिए खेले गए मैच में फैलकंस टीम ने गेम फाईटर की टीम को 20-18 अंको से परास्त किया ।

फाईनल मैच स्टारलेट्स एवं गेम चेंजरस टीम के मध्य मैच में स्टारलेट्स की टीम ने गेम चेंजर्स की टीम को अंको 17-16 अंको से परास्त कर पहली अस्मिता खेलो इंडिया महिला बास्केटबॉल लीग में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

विजेता टीम को 11000 रुपए, उप विजेता टीम को 7000 एवं तीसरे स्थान की टीम को 5000 रुपए का नगद पुरस्कार, ट्राफी एवं मेडल प्रदान किया गया। जबकि चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीम को ट्राफी प्रदान की गई। लीग में भाग लेने वाली समस्त टीमों के खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news