राजनांदगांव

पीएम ने माताओं-बहनों को दिया उपहार - गीता
30-Aug-2023 4:03 PM
पीएम ने माताओं-बहनों को दिया उपहार - गीता

 एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कमी ऐतिहासिक निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 अगस्त। खुज्जी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में हुई कमी पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है।

गीता ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की माताओं-बहनों को अनमोल तोहफा दिया है। एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कमी की गई यानी अब एक सिलेंडर 1100 की जगह 900 रुपए का मिलेगा। साथ ही पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च 2023 में प्रदान की गई 200 रुपए की सब्सिडी के अलावा यह 200 रुपए की राहत मिलेगी।

इस प्रकार लगभग 10 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को 700 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। मोदी सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे पीएमयूवाई के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news