राजनांदगांव

लाखों की चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
31-Aug-2023 12:51 PM
लाखों की चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र-एमपी का चोर गिरोह पकड़ाया  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अगस्त।
शहर के चिखली इलाके में सिलसिलेवार हुई चोरी की वारदात में शामिल एक चोर गिरोह को पुलिस ने धरदबोचा है। 

महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से शहर में आकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पेशेवर तरीके से लोगों के घर को निशाने में रखता रहा है। सूने मकानों में ताला तोडक़र लाखों के सोने-चांदी और नगद रकम लेकर फरार गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के पास से पुलिस ने चोरी के तकरीबन 9 लाख के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया है। 

बुधवार को एएसपी लखन पटले और सीएसपी अमित पटेल ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते बताया कि चिखली के दीनदयाल नगर के दो मकानो में चोरी का मामला सामने आया था। चोरों ने सूने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के आभूषण और कैश को पार कर दिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी और आसपास के परिस्थितियों के आधार पर जांच शुरू की। करीब 250 से ज्यादा सीसीटीवी को खंगालने के बाद पुलिस को चोरों के संबंध में ठोस सुराग मिला। वही साईबर की टीम ने चोरों के लोकेशन को ट्रेस किया। इसके बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश से 2 और महाराष्ट्र नागपुर से एक चोर को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने जानकारी देते बताया कि चोर गिरोह ने कार से आकर शहर में घटना को अंजाम दिया। इससे पहले चोरों ने मकानों की रेकी भी की थी। पुलिस का कहना है कि चोर बेहद शातिर है। गिरोह में शामिल राजेश मर्सकोले सिवनी मध्यप्रदेश, संदीप टेमरे सिवनी और शेखर गायकवाड़ नागपुर को गिरफ्तार कर वारदात से जुड़ी जानकारियां हासिल की है। चोरों से पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news