राजनांदगांव

ऑटो चालकों को रक्षासूत्र बांध कर महापौर ने मनाया रक्षाबंधन
31-Aug-2023 5:06 PM
ऑटो चालकों को रक्षासूत्र बांध कर महापौर ने मनाया रक्षाबंधन

 यह केवल धागा नहीं, एक भाई का वादा और बहन का भरोसा है - अध्यक्ष पेट्रोल ऑटो चालक संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन पर्व में जहां सभी बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षित जीवन की कामना करती हैं। इसी क्रम में राजनांदगांव शहर की प्रथम नागरिक महापौर हेमा देशमुख ने 20 से अधिक ऑटो चालकों को अपने निवास में रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

ऑटो चालक संघ के अध्य्क्ष जोतेश सिमनकर ने कहा कि आज महापौर निवास में पेट्रोल ऑटो चालक संघ के सभी भाइयों को हमारी बहन महापौर हेमा देशमुख ने रक्षा सूत्र बांध कर मुंह मीठा कराया एवं आशीर्वाद दिया है, यह बस एक धागा नहीं है यह एक भाई का वादा है और एक बहन का भरोसा है, हम बहन हेमा देशमुख जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और हम सदैव उनके साथ है।

महापौर हेमा देशमुख ने राजनांदगांव जिले के समस्त नागरिकों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि आज मरे शासकीय निवास में मेरे ऑटो चालक भाइयों का आगमन हुआ। इस दौरान मैंने उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर उनके स्वस्थ जीवन एवं सुरक्षित जीवन की ईश्वर से कामना की।

इस दौरान उपस्थित राजनांदगांव शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा ने कहा कि आज हमने महापौर निवास में महापौर हेमा देशमुख के साथ ऑटो चालकों को रक्षा सूत्र बांधा है हमारे सभी ऑटो चालक भाई जो सडक़ पर अपनी ऑटो चलाकर हम सबको सेवा प्रदान करते हैं, तो आज उनकी सेवा के लिए एवं उन्हें सुरक्षित रखने की कामना के साथ हमने सभी ऑटो चालक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन की बधाई शुभकामनाएं दी। इस दौरान एल्डरमैन प्रतिमा बंजारे एवं पार्षदगण उपस्थित थे।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news