राजनांदगांव

महापौर ने किया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ
31-Aug-2023 5:07 PM
महापौर ने किया शिशु  संरक्षण माह का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 अगस्त। महापौर हेमा देशमुख ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखोली में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी पालकों से अपने 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए शिशु संरक्षण माह के दौरान विटामिन ए की खुराक एवं आयरन की सिरप पिलाने का आग्रह किया।

उन्होंने दौरान बच्चों को दवा भी पिलायी। इस अवसर पर अमीन हुड्डा, गणेश पवार, मनीष साहू, अन्य जनप्रतिनिधि, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, आरएमएनसीए ए सलाहकार डॉ. स्नेहा जैन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रौशन कुमार, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पूजा मेश्राम, शहरी सुपरवाईजर कौशल किशोर शर्मा, मितानिन, समन्वयक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जिले में 29 अगस्त से 29 सितम्बर 2023 तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को मंगलवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण के दौरान विटामिन ए की खुराक तथा 6 माह के 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार 1-1 मिली आयरन की सिरप पिलायी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news