राजनांदगांव

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन टीम में 16 गांवों में चल रहे कार्यों का किया अवलोकन
31-Aug-2023 5:09 PM
राष्ट्रीय जल जीवन मिशन टीम में 16 गांवों में चल रहे कार्यों का किया अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 अगस्त। हर घर नल से जल पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की टीम द्वारा राजनांदगांव जिले के 16 गांव में चल रहे कार्यों का गत् दिनों अवलोकन किया गया। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के कुलदीप कुमार एवं अनिल कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन टीम द्वारा जिले के ग्राम बघेरा, देवादा, मुड़पार, मासूल, मानपुर, गिरगाव, दिवानझीटिया, गोडऱी, ओडारबंध, मलाइडबरी, भंवरमरा, केशला, टप्पा, गाटाटोला, भैंसातरा और जोगीदल्ली में जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों का अवलोकन कर जानकारी ली गई।

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन टीम द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए बनायी गयी ग्राम जल स्वच्छता समिति के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। हर घर शुद्ध जल पहुंचाने के लिए जल की जांच हेतु बनी महिलाओं की टीम जल बहिनियों ने टीम को जल की गुणवत्ता का परीक्षण कर दिखाया। टीम द्वारा जल के उपयोगिता के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए गए। टीम द्वारा गांव में जेजेएम तहत कनेक्शन दिए गए कुल घरों की संख्या, ग्रेवाटर प्रबंधन के निस्तारण, संचालन एवं रखरखाव हेतु क्षमता विकास प्रशिक्षण अंतर्गत दिए गए मानव संसाधन की जानकारी तथा शासन द्वारा प्राप्त राशि का आय-व्यय की जानकारी ली गई।

जमीनी स्तर पर मिशन को सुचारू चलाने के लिए ग्रामीणों से ली जाने वाली अंशदान राशि को ग्राम जल स्वच्छता समिति के खाते में समय-समय पर जमा करने निर्देश दिए गए। टीम द्वारा फील्ड में हर घर जाकर पानी की मात्रा जांच की गयी एवं ग्रामीणों से चर्चा कर जल जीवन मिशन योजना की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया गया। टीम द्वारा जिले में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों पर संतुष्टी जाहिर की और कुछ स्थानों पर आ रहे कमियों को दूर करने कहा।

 इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री समीर शर्मा, विजिट की नोडल अधिकारी सुश्री पलक कोठारी एवं प्रिया सोनी एवं अन्य उप अभियंता, जिला समन्वयक, टीपीआई, ठेकेदार तथा ग्रामों के सरपंच, सचिव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news