राजनांदगांव

अब पाटन को चाचा-भतीजा के पिक्चर से मिलेगी मुक्ति - अमित जोगी
31-Aug-2023 6:49 PM
अब पाटन को चाचा-भतीजा के पिक्चर से मिलेगी मुक्ति - अमित जोगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अगस्त।
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाटन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर आगामी चुनाव की दृष्टि से पार्टी की सक्रियता प्रदर्शित की। 

कार्यक्रम में अमित जोगी अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ काफिला लेकर पाटन पहुंचे। इस दौरान रास्ते में पडऩे वाले लगभग सभी गांव में जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़—चढक़र उनका स्वागत किया। अमित जोगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाटन में चाचा—भतीजा की फिल्म चल रही है, ये लोग परदे के पीछे चाचा—भतीजा और सामने सांप—नेवला हैं। साथ ही साथ अमित जोगी ने भूपेश बघेल की नाकामियों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो को रखकर शराब बंदी के नाम पर ठगने, प्रधानमंत्री आवास का पैसा दबा देने, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को छलने, पेंशन योजना के तहत महिलाओं को 1500  देने का वादा देने के नाम पर महिलाओं को ठगने, साथ ही साथ बिजली बिल हाफ के नाम पर बिजली को हाफ कर देने जैसे प्रमुख नाकामियों पर पाटन की जनता और जोगी कांग्रेस की तरफ से अवार्ड दिया। 

साथ ही साथ चाचा—भतीजा के पिक्चर को सही नाम देने वाले को 11,111 रूपये देने की घोषणा की तथा एक व्यक्ति संतोष द्वारा नाम बताए जाने पर तत्काल उसे 11,111 रुपए नगद पुरस्कार दिया और कहा कि मैं भूपेश नहीं हूं, जोगी हूं, जो कहता हूं, वह करता हूं। हम पाटन को अमेरिका के बॉस्टन शहर जैसा बनाएंगे स्वर्गीय अजीत जोगी का सपना पूरा करेंगे तथा भूपेश बघेल के झूठे वादे में शुमार नियमितिकरण जिसे आज तक भूपेश बघेल ने पूरा नहीं किया जबकि कहा था सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर कर्मचारियों को नियमित करूंगा इस विफलता के लिए भी अवार्ड दिलवाया। 

साथ ही साथ कहा कि जनता ने इस प्रकार स्वागत करते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारने के लिए आमंत्रित किया है। पर इसका अंतिम फैसला जोगी कांग्रेस की कोर कमेटी तय करेगी। 

इसी तारतम्य में राजनांदगांव से जिला अध्यक्ष शमशुल आलम के नेतृत्व में लगभग 50—60 कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । जिसमें प्रमुख रूप से युवा प्रदेश सचिव राकेश नायक, मजदूर संघ अध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी, जिला सचिव नमन पटेल, जिला सचिव टिकेश्वर साहू, जिला सचिव अमर दास, भूपेंद्र साहू, सोनू लहरे, टिकेश्वर साहू, राज तिवारी, राहुल गजपाल, हिमेश साहू, टोमन साहू, किशन पटेल, चैन सिंह, तामेश्वर पटेल, अजय सतनामी, सुनील पटेल, किशन पटेल, उजाला निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news