राजनांदगांव

एमएमसी जिला का उत्साह के साथ मना स्थापना दिवस
08-Sep-2023 3:09 PM
एमएमसी जिला का उत्साह के साथ मना स्थापना दिवस

 विभागों ने लगायी स्टॉल प्रदर्शनी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के स्थापना दिवस प्रथम वर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन दशहरा मैदान में किया गया। इस अवसर पर जिले के नागरिकों ने जिला गठन का उत्साह मनाया। जिला गठन के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की स्टॉल प्रदर्शनी लगाया। इस अवसर पर जिले में एक वर्ष में हुए विकास कार्यों को रेखांकित किया गया। स्टॉल प्रदर्शनी के माध्यम से जिले में हुए उपलब्धि और विकास कार्यों को दर्शाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि क्षेत्र की जनता वर्षों से जिला गठन की मांग लगातार करते आ रहा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को सरकार गठन होने के उपरांत पूरा किया। जिला बनने से क्षेत्र की जनता को अब राजनांदगांव जिले पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। अब जिला स्तर पर होने वाले सभी प्रकार के काम मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में होने लगा है। इससे क्षेत्र की जनता की समयए परिश्रम और राजनांदगांव जाने से होने वाले खर्च की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की आवश्यकता और जरूरत को ध्यान रखते अनेक प्रकार के विकास कार्य किए जा रहे हैं।

मुख्य अतिथि श्री मंडावी ने जिला गठन के उपरांत जिले में हुए अनेक विकास कार्यों के संबंध में बताया कि जिले में महत्वपूर्ण विकास के कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। जिला गठन के उपरांत यहां औंधीए खडगांव को तहसील का दर्जा दिया गया है। इससे लोगों को अनेक लाभ मिलने के साथ ही बड़ी राहत मिली है। 

उन्होंने आगे कहा कि नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में जिला अस्पताल शीघ्र ही धरातल पर आएगा। उन्होंने कहा कि 40 करोड रुपए की लागत से 200 विस्तार का जिला अस्पताल बनाया जाएगा। जिले में सिंचाई योजना को विस्तार देने का काम किया जा रहा है। संसदीय सचिव श्री मण्डावी ने जिला गठन समारोह पूर्व दोपहर को कृषक कोटुम जिला स्तरीय जैविक खेती मेला एवं मिलेट कार्निवाल कार्यक्रम में शामिल होकर किसानों को संबोधित किया।

इस अवसर पर मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिले की उपलब्धि और विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।  कार्यक्रम में लगनूराम चंद्रवंशी, कुमारीबाई जुरेशिया, दिनेश शाह मंडावी, विद्या रमेश ताम्रकार, तेजकुंवर नेताम, संजय जैन, दीप्ति गौते, प्रेमलता चंदेल, हेमंत ठाकुर, डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य समेत जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news