राजनांदगांव

मोबाईल मेडिकल यूनिट ने मुख्यमंत्री का सपना किया साकार - हेमा
08-Sep-2023 4:30 PM
मोबाईल मेडिकल यूनिट ने मुख्यमंत्री का सपना किया साकार - हेमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 सितंबर। वार्डवासियों को नि:शुल्क ईलाज की सुविधा मुहैया कराने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना 1 नवम्बर 2020 से प्रारंभ की गयी। जिसमें मोबाईल यूनिट वेन द्वारा श्रमिक बहुल्य क्षेत्रों में जाकर नि:शुल्क बीमारियों की जॉच की जाती है।

इसी कड़ी में राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र के लिये 4 मोबाईल यूनिट वेन सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। उक्त मोबाइल यूनिट वेन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डो में जाकर प्रतिदिन नि: शुल्क जांच कर दवा का वितरण कर रही है। लोगों को चिकित्सा का लाभ पहॅुचाने पर  नगर निगम के सभा गृह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार, बाजार विभाग की प्रभारी सदस्या दुलारी बाई साहू, पार्षद संजय रजक व पार्षद प्रतिनिधि  सचिन टुरहाटे की उपस्थिति में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सा टीम को बधाई देते केक काटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों एवं गरीब व्यक्तियों के अलावा नगर के व्यक्तियों को बीमारियों की नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना वर्ष 2020 में लागू की गयी, जिसके तहत मोबाईल यूनिट वेन के माध्यम से सभी प्रकार के बीमारी कि जांच करने के साथ साथ सर्दी, बुखार, बी.पी. शुगर आदि की दवाईया भी मुफ्त में दी जा रही है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो स्वप्न देखा था, गरीबों के मुफ्त ईलाज का जिसे राजनांदगांव मोबाईल मेडिकल यूनिट की टीम धरातल पर पूरी तरह प्रदर्शित कर रही है।

कार्यक्रम मेें एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर वागेश तिवारी ने बताया कि राजनंादगांव निगम सीमाक्षेत्रांतर्गत अब तक कुल 3298 कैप आयोजित किये जा चुके है जिसमें 300099 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 272097 लोगों को मुफ्त में दवा वितरण तथा 68697 लोगों का लैब टेस्ट किया गया।

कार्यक्रम का महापौर परिषद के सचिव संजीव कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर कार्यपालन अभियंता  यूके रामटेके, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.कार्यालय अधीक्षक  अशोक चौबे सहित मेडिकल स्टॉफ  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news