रायपुर

एनसीसी का पुनीत सागर अभियान, कैडेटस ने किया तालाबों, नदियों को साफ
09-Sep-2023 9:14 PM
एनसीसी का पुनीत सागर अभियान, कैडेटस ने किया तालाबों, नदियों को साफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 सितंबर। एनसीसी केडट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत शनिवार सुबह तेलीबांधा तालाब में पुनीत सागर अभियान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर लोगो को तालाबों, नदियों और जलाशय को स्वच्छ रखने के लिए लोगो को  प्रेरित करने के लिए एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया।

 राज्य में एनसीसी ग्रुप रायपुर और इसकी राज्य भर में फैली 16 इकाइयां पिछले एक साल से पुनीत सागर अभियान में शामिल है। रायपुर छत्तीसगढ़ में एनसीसी के पूरे राज्य भर के लगभग 253 स्कूलों और 100 कॉलेजों में लगभग 18 हजार कैडेट्स हैं। रायपुर ग्रुप के एनसीसी कैडैटस् द्वारा अब तक छत्तीसगढ़ के 75 जल ईकाईयो को प्लास्टिक मुक्त बनाया गया है। कुल 2400 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र कर रिसाईक्लिंग के लिए भेजा गया है। स्थानीय आबादी के बीच जल निकायो की सफाई और संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेटो द्वारा एक व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

 सम्मान कार्यक्रम में विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, बृजमोहन अग्रवाल, बीओसी के सुशील सन्नी अग्रवाल, मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल संजय शर्मा, (सेवानिवृत्त) पूर्व एडीजी, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़, ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, व्हीएसएम (सेवानिवृत्त), कर्नल विष्णु शिकरवार, कर्नल संतोष रावत, कर्नल राकेश बुधानी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

 इस अवसर पर स छत्तीसगढ़ी कलाकार  सुनील तिवारी ने भी प्रस्तुति दी।  ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान, वाईएसएम ने राज्य में चले इस अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news