राजनांदगांव

आत्महत्या मुक्त भारत अभियान जनजागृति रैली निकाली
10-Sep-2023 4:20 PM
आत्महत्या मुक्त भारत अभियान जनजागृति रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर।
रविवार सुबह आत्महत्या मुक्त भारत अभियान जनजागृति रैली का आयोजन  दिगम्बर जैन मंदिर गंज लाईन राजनांदगांव में किया गया। इसके आयोजक एससएफयु संकल्प समिति एवं श्री शांतक्रांति संघ राजनंादगांव हैं। आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे,  वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, महापौर हेमा देशमुख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, श्रीकिशन खंडेलवाल, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, रमेश जैन समेत अन्य लोग शामिल थे। 

मिली जानकारी के अनुसार आज वैश्विक युग में समाज का एक वर्ग बहुत जल्द आगे बढऩा चाहता है। इस चक्कर में वह शार्टकट जैसे शेयर बाजार, जुआ, सट्टा एवं ऑनलाइन फ्रॉड के चक्कर में फंसकर अपना आर्थिक नुकसान करने के बाद वह कुंठित मानसिकता से आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाता है। ऐसे अन्य कई कारण हैं, जो आज के व्यवसायिक युग में आत्महत्या का कारण बनते जा रहे हैं, इसलिए ऐसे कारणों पर चिंतन-मनन करने जैन समाज द्वारा रविवार को आत्महत्या रोकथाम दिवस के तहत यह यह आयोजन किया गया। जिसमें इन कारणों एवं रोकथाम के उपाय पर विस्तार से जानकारी दी गई। तत्पश्चात  जन जागरण रैली सदर बाजार स्थित जैन मंदिर से निकलकर शहर का भ्रमण करते उदयाचल पहुंची, जहां जैन संत एवं विचारकों द्वारा अपने विचार रखे गए। 

रैली में राजेन्द्र गोलछा, संतोष पिल्ले, गणेश पवार, कमल सोनी, जैन समाज समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news