राजनांदगांव

भूपेश सरकार नहीं कर रही कुछ नया-रमन
10-Sep-2023 4:30 PM
भूपेश सरकार नहीं कर रही कुछ नया-रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 सितंबर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भाजपा नेताओं की शनिवार को बैठक ली। तत्पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के भारत को तोडऩे वाले बयान पर तीखा जवाब दिया। 

उन्होंने कहा कि हम भारत से प्यार करते हैं, कांगे्रस ने देश को जेल बनाया। आपातकाल लगाया, लाखों को जेल भिजवाया और लोकतंत्र की हत्या की, अब वे भाजपा पर भारत तोडऩे का आरोप लगा रहे हैं। ये बात उनके मुंह से अच्छी नहीं लगती। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश में पीडीएस, सस्ता चावल और धान खरीदी जैसे काम हमने शुरू किया। भूपेश सरकार उसे सिर्फ आगे बढ़ा रही है। वह कुछ नया नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल अभी की बात करें। जिसमें उन्होंने शराब बंदी का वादा किया, महिलाएं उनसे पूछ रही है कि कहां शराबबंदी की, 12 लाख बेरोजगार कहां हैं, दो लाख कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हुआ, पहले इन सब बातों का जवाब दे।

डॉ. सिंह ने कहा कि श्री खडग़े राजनांदगांव के ग्राम ठेकवा में आए थे। उनको पहले तो अपने सीएम  भूपेश बघेल से पूछना चाहिए कि यहां से 5 बड़े दफ्तरों को बंद कर दिया गया। विकास के काम ठप पड़े हैं। केंद्र सरकार से आने वाली राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। 16 लाख परिवारों से उनका आवास छीना गया, इन सबका जवाब पहले मांगनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में शराब, कोयला, गौठान के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाार हो रहा है, उसका पहले जवाब मांगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news