राजनांदगांव

आदेश के बाद ही छग शासन ने 20 क्विंटल धान खरीदी करने का लिया निर्णय - चौधरी
11-Sep-2023 3:20 PM
आदेश के बाद ही छग शासन ने 20 क्विंटल धान खरीदी करने का लिया निर्णय - चौधरी

हम धान खरीदेंगे यह महज चुनावी शिगुफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
भाजपा नेता अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केंद्र सरकार चावल खरीदे या ना खरीदे हम 1 नवंबर से धान खरीदी करेंगे, इस बयान को छद्म करार देते कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय पूल में छत्तीसगढ़ से ज्यादा चावल खरीदने की मंशा जताई है एवं उस अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन को पत्र भी प्रेषित कर दिया है। ज्यादा चावल खरीदी के आदेश के बाद ही छत्तीसगढ़ शासन ने 20 क्विंटल धान खरीदी करने का निर्णय लिया है, इसलिए इसका यह कहना कि केंद्र सरकार चावल नहीं खरीदेगा, तब भी हम धान खरीदेंगे यह महज चुनावी शिगुफा है।

छत्तीसगढ़ की जनता और किसान इस बात को समझते हैं कि धान खरीदी का समर्थन मूल्य जब केंद्र सरकार देती है, और केवल बोनस देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख करोड़ का कर्ज ले लिए हैं, तब यदि पूरा पैसा छत्तीसगढ़ को देने पड़ेंगे, उसके लिए चार लाख करोड़ कर्ज लेना पड़ेगा, उतनी क्रेडिट हैसियत छत्तीसगढ़ शासन की नहीं है। 

श्री चौधरी ने कहा कि अनर्गल बात बोलकर झूठी वाहवाही  लेना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। इसी तरह राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के द्वारा ईडी और आईटी के छापे पडऩे को लेकर उठाए गए सवाल को भ्रष्टाचार छुपाने वाला बताया है। ज्ञात हो कि जहां-जहां ईडी के छापे पड़े हैं, पचासो करोड़ की नगद और सैकड़ों करोड़ की अघोषित संपत्ति जब्त की है। जिससे सिद्ध होता  है कि भ्रष्टाचार को कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है। यह सिद्ध होता है ऐसे में कार्रवाई के डर से श्री खडग़े ने बयान दिया है। 

श्री चौधरी ने कहा कि खडग़े का ब्यान चोर बोले जोर से वाली कहावत को चरितार्थ करती है। श्री खडग़े की सभा में लोगों का उठकर जाना यह साबित करता है कि जनता कांग्रेस से ऊब चुकी है। पिछली बार झूठी घोषणा पत्र से ठगी गई जनता इस बार बहकावे में आने वाली नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news