राजनांदगांव

चुड़ा व धारदार हथियार से आधा दर्जन युवकों ने किया जानलेवा हमला
11-Sep-2023 4:26 PM
चुड़ा व धारदार हथियार से आधा दर्जन युवकों ने किया जानलेवा हमला

 तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, हथियार जब्त, शेष की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 सितंबर। दही लूट कार्यक्रम देखकर आधी रात को घर लौटने वाले एक युवक पर आधा दर्जन युवकों ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद तीन युवकों को पकड़कर कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने हमले में प्रयुक्त धारदार हथियार जब्त किया। वहीं शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। 


सीएसपी अमित पटेल ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गोकुल नगर निवासी आकाश यदु ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 सितंबर की रात्रि  करीबन 10 बजे कमला कॉलेज चौक में होने वाले कृष्ण जनमाष्टमी की दही लूट कार्यक्रम देखने वह अकेला गया था। दही लूट के कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात वह अपने घर जाने करीबन 12.30 बजे कमला कॉलेज चौक स्वामी विवेकानंद मूर्ति के पास अकेला खड़ा था। 


उसी दौरान अचानक उसके पीछे से आकर जान से मारने की नियत से विजय कुमार साहू, चेतन साहू, चंदन देवांगन व तीन अन्य साथी सभी निवासी थाना बसंतपुर के द्वारा पीछे से धक्का देकर अपने हाथ में रखे धारदार हथियार एवं हाथ में पहने चुड़ा से गर्दन के पीछे, कान के बाजू तथा भुजा पर 5-6 बार किए। तीन साथियों द्वारा  जमीन में पटक कर अपने हाथ, पैर से मारपीट कर प्राण घातक हमला कर मौके से भाग गए, की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषक मीणा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते तत्काल थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल की टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल की टीम द्वारा प्रार्थी व मुखबीर के बताए अनुसार एवं तकनीकी सहायता से 3 आरोपियों विजय कुमार साहू  19 साल निवासी वार्ड नं. 46 तेलीपारा बसंतपुर, चंदन देवांगन  21 वर्ष वार्ड नं. 46 कोस्टापारा महामाया चौक बसंतपुर एवं चेतन साहू  19 वर्ष निवासी वार्ड नं. 46 बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल के पास तेलीपारा थाना बसंतपुर को हिरासत में लिया गया है और अन्य 3 आरोपियों की पता तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त धारदार हथियार जब्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया  है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news