रायपुर

सरेराह नग्न प्रदर्शन करने वाले सभी 29 दो माह बाद कल रात रिहा
12-Sep-2023 2:10 PM
सरेराह नग्न प्रदर्शन करने वाले सभी 29 दो माह बाद कल रात रिहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। 
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा के मुहाने पर नग्न प्रदर्शन करने वाले अजा युवक 56 दिनों की सजा के बाद कल रात जमानत पर रिहा हो गए। इन्हें लेने चांपा जांजगीर और बिलासपुर मुंगेली जिलों से समर्थक और परिजन 30-40  वाहनों में जेल पहुंचे थे। रात करीब 10 बजे जेल से बाहर निकले युवक सीधे कलेक्टोरेट चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और श्रध्दांजलि के बाद रवाना हुए।

बीते 18 जुलाई को राजधानी की सडक़ पर युवाओं के नंगे प्रदर्शन ने देश भऱ को चौंका दिया था । प्रशासन और  सरकार की  किरकिरी के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया । 
पुलिस ने 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 146 (गैरकानूनी रूप से एकत्र होकर हिंसा करना), 147, 353, 332, 294 और 67 (ए) आईटी एक्ट के तहर केस दर्ज कर जेल भेज था।

जस्टिस संजय कुमार जयसवाल ने जमानत देते हुए आदेश में कहा, ‘मामले के तथ्यों और परिस्थितियों, अपराध की प्रकृति, अभियोजन पक्ष द्वारा एकत्र की गई सामग्री को ध्यान में रखते हुए, विशेष रूप से, यह विरोध का विषय है. इसमें कई लोग आरोपी थे, लेकिन केवल 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा 41ए का अनुपालन नहीं किया गया. मुकदमे में कुछ समय लग सकता है, आरोप-पत्र भी दायर नहीं किया गया है और आवेदक 18/07/2023 से जेल में हैं. मैं आवेदकों को नियमित जमानत पर रिहा करने का इच्छुक हूं.’।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news