रायपुर

जमाअत-ए-इस्लामी हिंद द्वारा 120 टीचर्स सम्मानित
12-Sep-2023 3:09 PM
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद  द्वारा 120 टीचर्स सम्मानित

रायपुर, 12 सितंबर। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, रायपुर द्वारा बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर मे दिनांक 10 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें रायपुर शहर के 120 टीचर्स का सम्मान किया गया।

इस सम्मान समारोह के चीफ गेस्ट ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन  के साबिक जनरल सेक्रेटरी अहमद सिद्दीक साहब , विशेष अतिथि के रूप में आईटा के सेंट्रल सेक्रेटरी असलम फिरोज साहब रहे, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शफीक अहमद साहब ने की।

उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर रायपुर यूनिट के प्रेसिडेंट ओबेदुल्ला खान ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख प्रोफेसर एवं टीचर्स मौजूद रहे जिन्हें सम्मानित किया गया।

पं.रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री के प्रोफेसर शम्स परवेज़ साहब, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गवर्नमेंट स्कूल के रिटायर्ड प्रिंसिपल जनाब जफ़र अमजद साहब, जनाब खादिम हुसैन साहब, नूरानी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल ताहिरा बाजी, अंजुमन स्कूल के प्रिंसिपल शहनाज बाजी, डॉक्टर सितारा खान साहिबा व अंजुम साहिबा इन सभी के अलावा शहर के बहुत से प्रोफेसर एवं टीचर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जिन्हें जमाअत ए इस्लामी हिंद रायपुर द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जुनैद सिद्दीकी साहब ने  किया।  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सदस्य शोएब अख्तर, मोहम्मद असलम, सरदार अहमद, हैदर, सोहेल अख्तर, इबाद, फहीम उल्ला खान, जुबैद खान, यार खान, जु़वेरिया साहिब, आलिया, मुजाहिद नाहिद, उज़मा साहिब और नाजि़मा इफ्तिखार हुदा साहिबा ने अहम भूमिका निभाई।  इस कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज करने में तुफैल कुरैशी साहब के भी विशेष योगदान रहा.
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news