रायपुर

मोदी कल रायगढ़ में 12787 करोड़ की रेल, बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे
13-Sep-2023 2:25 PM
मोदी कल रायगढ़ में 12787 करोड़ की रेल, बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 सितंबर। पीएम नरेंद्र मोदी कल गुरूवार दोपहर तीन घंटे के प्रवास पर रायगढ़ आ रहे हैं। जहां वे  12787 करोड़ की रेल, बिजली परियोजनाओं या शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे ।

मोदी का देश भर में कनेक्टिविटी में सुधार की इन  महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाओं के राष्ट्र को समर्पित करने से बढ़ावा मिलेगा।  रायगढ़ में सार्वजनिक कार्यक्रम में 6350 करोड़ रु.  परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण-ढ्ढ, चांपा से जामगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और तलाईपल्ली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन (स्ञ्जक्कस्) से जोडऩे वाली एमजीआर (मेरी-गो-राउंड) प्रणाली शामिल है। ये  रेल परियोजनाएं क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही के साथ-साथ माल ढुलाई को सुविधाजनक बनाकर सामाजिक आर्थिक विकास को गति प्रदान करेंगी।

छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण- ढ्ढ को महत्वाकांक्षी पीएम गतिशक्ति - मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जा रहा है और इसमें खरसिया से धरमजयगढ़ तक 124.8 किलोमीटर की रेल लाइन शामिल है, जिसमें गारे-पेलमा के लिए एक स्पर लाइन और छल को जोडऩे वाली 3 फीडर लाइनें शामिल हैं।  बरौद, दुर्गापुर और अन्य कोयला खदानें।  लगभग रु. की लागत से बनी यह रेल लाइन.  3,055 करोड़ रुपये की लागत वाला यह रेलवे स्टेशन विद्युतीकृत ब्रॉड गेज लेवल क्रॉसिंग और यात्री सुविधाओं के साथ फ्री पार्ट डबल लाइन से सुसज्जित है।  यह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित मांड-रायगढ़ कोयला क्षेत्रों से कोयला परिवहन के लिए रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन 50 किमी लंबी है और लगभग 516 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है।  चांपा और जामगा रेलखंड के बीच 98 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन करीब 796 करोड़ की लागत से बनी है.  नई रेल लाइनों से क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार होगा और पर्यटन और रोजगार दोनों के अवसरों में वृद्धि होगी।

65 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत एमजीआर (मेरी-गो-राउंड) प्रणाली एनटीपीसी की तलाईपल्ली कोयला खदान से छत्तीसगढ़ में 1600 मेगावाट एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन तक कम लागत, उच्च श्रेणी का कोयला वितरित करेगी। ससे एनटीपीसी लारा से कम लागत और विश्वसनीय बिजली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी।  2070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित एमजीआर प्रणाली, कोयला खदानों से बिजली स्टेशनों तक कोयला परिवहन में सुधार के लिए एक तकनीकी चमत्कार है। 

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत कुल 210 करोड़ रुपये की लागत से दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉकों का निर्माण किया जाएगा।

विशेष रूप से जनजातीय जनसंख्या के बीच सिकल सेल रोग के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से, सिकल सेल रोग की जांच की गई आबादी को प्रधानमंत्री एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का भी वितरण करेंगे। सिकल सेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएसएईएम) के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा जुलाई 2023 में मध्य प्रदेश के शहडोल में किया गया था।

रेलवे बोर्ड चेयरमेन जया वर्मा आज  शाम आ रहीं 

 रेलवे बोर्ड की  अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा तीन दिन के बिलासपुर रेलवे जोन के दौरे पर आ रहीं है। वह पहली महिला चेयरमैन हैं। वह आज  शाम 7.40 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचने के बाद कार से बिलासपुर जाएंगी। जहां रात्रि विश्राम के बाद जया सिंहा,कल सुबह 8 बजे विशेष चेयरमैन केबिन से रायगढ़ रवाना होंगी। जहां वह पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगी।?  शाम 7.30 बजे बिलासपुर वापसी कर रात्रि विश्राम करेंगी। जहां, जीएम ने उनके सम्मान में डिनर का आयोजन किया है। शुक्रवार को सुबह पहले बिलासपुर में जोन स्तरीय बैठक के बाद दोपहर रायपुर आकर मंडल स्तर की बैठक कर शाम 8.55 बजे विमान से दिल्ली रवाना होंगी। इस दौरान उनका राजधानी में कोई दूसरा कार्यक्रम नहीं है।


मोदी के लिए  सिंहदेव मिनिस्टर इन वेटिंग 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कास्वागत सीएम भूपेश बघेल नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कल के लिए  पहले से कई तय कार्यक्रम हैं लिहाजा वे रायगढ़ नहीं जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की जगह पर मंत्री टीएस सिंहदेव प्रधानमंत्री की अगुवानी करेंगे। इन्हें मिनिस्टर इन वेटिंग कहा जाता है । हालांकि, इससे पहले भी 2020 के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री उड़ीसा जाते समय रायपुर एयरपोर्ट पर रुके थे। उस समय मुख्यमंत्री विधानसभा में थे। उनकी जगह पर दो मंत्रियों को प्रधानमंत्री का स्वागत करने एयरपोर्ट भेजा गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news