रायपुर

शेयर में डबल करने झांसा, ठगे 77 लाख 23 हजार, 7 दिन में दूसरी घटना
13-Sep-2023 2:28 PM
शेयर में डबल करने झांसा, ठगे 77 लाख 23 हजार, 7 दिन में दूसरी घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 रायपुर, 13 सितंबर। साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। ठग लोगों को इंश्योरेंस, एलआईसी, शेयर बाजार, बैंक कस्टमर केयर और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लाखों का ऑफर, पैसा डबल करने का झांसा देकर अपना शिकार बना रहें हैं। दो दिन पहले राजधानी के एक शख्स से कम्पनी में इंवेस्ट कराने के नाम पर 40 हजार की धोखाधड़ी हो गई। आरोपी ने कई लोगों से पैसा लेकर कम्पनी बंद कर भाग गया। ऐसी ही घटना विधानसभा इलाके में रहने वाले एक व्यापारी के साथ हो गई। शेयर बाजार में पैसा डबल करने का झांसा देकर आरोपी ने मैक्स और इक्वीटी में पैसा लगवा कर 77 लाख 23 हजार ठगी कर ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के लिखाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अविनाश कैपिटल होम्स सड्डू निवासी अतुल बसंल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अतुल बंसल ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से फोन आया था। जिसमें वह खुद को इनवेस्टर बता कर बातचीत में शेयर मार्केट में पैसे निवेश कर डबल मुनाफा देने की बात कही। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में रकम ली गई। भरोसा जीतने के लिए कई बार रकम वापस भी आया। इसके बाद तीन गुना कमाने का झांसा दिया। जिसपर अतुल ने फोन-पे के माध्यम से अलग-अलग किश्त में कुल 77 लाख 23 हजार रुपए उसके खाता में जमा कर दिया। इसके बाद उसको पैसे मिलने बंद हो गए। जिसके बाद फोन धारक को कॉल करने पर वह बहाने करता रहा फिर बाद में फोन स्वीचऑफ आने लगा। इस पर ठगी होने के शक में अतुल ने विधानसभा थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर बताए गए मोबाइल नम्बर और खाता की जांच कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है। 


अंतराज्यीय गिरोह के ठग
पुलिस ने बताया कि शेयर मार्केट के नाम पर चेन्नई, बेंगलुरु और दिल्ली का गिरोह ठगी कर रहा है। शेयर मार्केट और क्रिप्टो में निवेश का झांसा दे रहे है। उन्होंने होटल में बुलाकर प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है। लोग झांसे में आकर जीवनभर की कमाई गवा रहे हैं। पुलिस ने कुछ दिन पहले ठगी के मामले में बेंगलुरु, चेन्नई गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद इस बात का राजफाश हुआ। पुलिस को शक है कि इस ठगी में यही गिरोह शामिल हो सकता हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news