रायपुर

ओजोन संरक्षण दिवस पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन आयोजित
14-Sep-2023 6:08 PM
ओजोन संरक्षण दिवस पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन आयोजित

रायपुर, 14 सितंबर। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता के लिये स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता गुरुवार को सुबह आयोजित की गई।  पोस्टर प्रतियोगिता का विषय  Montreal Protocol: Fi&ing the Ozone Layer and Reducing Climate Change अर्थात् मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल-ओजोन परत में सुधार एवं जलवायु परिवर्तन में कमी’’ रखा गया है। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित की जायेगी। प्रथम आयु वर्ग 12 से 17, द्वितीय आयु वर्ग 18 से 22 एवं तृतीय आयु वर्ग दिव्यांगजनों के लिए होगा। इसी प्रकार इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का विषय Trash to Treasure प्रथम आयु वर्ग में कक्षा 10 से कक्षा 12वीं, द्वितीय आयु वर्ग में सभी स्नातक के छात्र/छात्राएं एवं तृतीय वर्ग में सभी स्नातकोत्तर के छात्र/छात्राएं भाग ले सकेंगे। दोनो ही प्रतियोगिताओं में आकर्षक नगद पुरस्कार रखा गया है। आज शाम ही एक समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news