रायपुर

दूसरी परिवर्तन यात्रा कल से, रथ जशपुर रवाना
14-Sep-2023 6:28 PM
दूसरी परिवर्तन यात्रा कल से, रथ जशपुर रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी की 15 सितम्बर से शुरू होने जा रही दूसरी परिवर्तन यात्रा का रथ गुरुवार को जशपुर के लिए रवाना हुआ। गुरुवार सुबह ठाकरे परिसर से सांसद सुनील सोनी और वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रथ (बस)को पूजा-अर्चना कर रवाना किया।

श्री अग्रवाल ने बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की भ्रष्ट, निकम्मी सरकार को बदलना है, जिसने प्रदेश को लूटकर अपने आकाओं की जेबें भरी है। पहली परिर्वतन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से प्रारंभ हुई है, इसका बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। श्री अग्रवाल ने दावा किया कि लोग अब तक चुप थे, पर अब खुद इस सरकार को बदलने सडक़ों पर उतर चुके हैं। इतना ही नहीं, पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता 100 किलोमीटर तक मोटर साइकिल पर यात्रा के साथ चल रहा है। भाजपा की यह दूसरी परिवर्तन यात्रा 15 सितंबर को जशपुर से प्रारंभ होगी जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। इस यात्रा के संयोजक पूर्व सांसद रामविचार नेताम, मोतीलाल साहू और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे। जशपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुँचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आमसभाएँ, 53 स्वागत सभाएँ और 2 रोड शो होंगे। पार्टी ने जो यात्रा का रोडमैप बनाया है, उसके तहत यात्रा प्रतिदिन औसत 3 विधानसभा के दौरे पर रहेगी। इसमें हर दिन एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news